Rajasthan Breaking News: भरतपुर में खनन माफिया ने किया सांसद रंजीता कोली पर हमला, 7 दिन में आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद धरना समाप्त
भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर भरतपुर जिले से सामने आई है। राजस्थान के भरतपुर की बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर एक बार फिर से खनन माफिया ने घातक हमला किया है। हमले में सांसद बाल-बाल बची हैं। हमलावरों ने उनकी कार को तोडफोड़ दिया। हमले में सांसद रंजीता कोली ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई है। हमले के बाद हमलावर फरार हो गये। बाद में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। दूसरी तरफ हमले से आक्रोशित सांसद रंजीता कोली रातभर से धरने पर बैठी और आज सुबह कलेक्टर के द्वार 7 दिनों में पकड़ने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार सांसद रंजीता कोली देर रात को दिल्ली से लौट रही थी। इसी दौरान कामां इलाके में बॉर्डर पर बड़ी संख्या में अवैध खनन के ओवरलोड ट्रक निकल रहे थे। सांसद कोली ने उनको रुकवाया। इससे गुस्साये खनन माफिया बेलगाम हो गये और उन्होंने रंजीता कोली पर हमला कर दिया। खनन माफियाओं ने सांसद की गाड़ी पर पथराव कर दिया। इस पर सांसद ने कार से उतरकर सुरक्षाकर्मियों के साथ खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन माफिया उनका पीछा करते रहे। बाद में ग्रामीणों के आने पर माफिया सांसद की गाड़ी को टक्कर मारकर ट्रक को लेकर फरार हो गये।
सांसद रंजीता कोली का कहना है कि उन्होंने अवैध खनन के बारे में पुलिस अधीक्षक को पहले भी बताया था लेकिन उन्होंने कहा कि यह खनन का मामला है। ये उनकी जिम्मेदारी नहीं है। सांसद पर हमले की सूचना पर उनके समर्थक और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गये और वहां जमकर हंगामा किया। सांसद कोली हमले के विरोध में मौके पर ही धरने पर बैठ गईं। देर रात जिला कलेक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने सांसद रंजीता कोली से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली और हमलावरों को 7 दिन में गिरफ़्तार करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद सांसद कोली ने आज सुबह धरना समाप्त किया।