Rajasthan Politics: पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा का बड़ा बयान, कहा- केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर लोकतंत्र को कर रही खत्म
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आगामी 2023 के विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस में अब आरोप-प्रत्यारोप को दौर शुरू हो चुका है। बीजेपी जहां सीएम अशोक गहलोत के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस को घेर रहीं है। इसी बीच पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा का बड़ा बययान सामने आया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने निवास पर जन समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार की वजह से हालात बदतर हो गए हैं। आलम ये है कि अब लोकतंत्र और संविधान पर भी खतरा पैदा हो रहा है। केंद्र सरकार ने भारत में आटे पर भी टैक्स लगा दिया है और केंद्र सरकार जनहित के मुद्दों पर बात करने को तैयार नहीं है।
भाजपा सरकार दमनकारी नीति से जनता की आवाज़ उठाने वालों को कुचल रही है लेकिन याद रहे... हम कांग्रेस के सिपाही हैं, ना तानाशाही से डरेंगे, ना झुकेंगे।@INCIndia @RahulGandhi #महंगाई_पर_हल्ला_बोल pic.twitter.com/RS1yKxF8Vh
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) August 5, 2022
पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि वर्तमान में लोकतंत्र और संविधान पर खतरा मड़रा रहा है। मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं को खत्म कर लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है। लोकतंत्र पर आए दिन हमले हो रहे हैं। अब हॉर्स ट्रेडिंग करके सरकारें गिराई जा रही हैं और ईडी इनकम टैक्स और सीबीआई जैसी संस्थाओं से राजनीतिक प्रतिशोध के आधार पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के चलते देश में गरीब को दो वक्त की रोटी भी नहीं मिल पा रही है। आटा, दाल, चावल समेत तमाम चीजों पर महंगाई ने कब्जा कर लिया है। हद तो तब हो गई जब केंद्र सरकार ने आटा, मखाने, पनीर और दाल पर भी जीएसटी लगा दी है। पूरे विश्व में भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां आटे पर भी टैक्स है।
सीएम गहलोत के विवादित बयान पर बीजेपी ने घेरा, बीजेपी सांसद राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने कहीं यह बड़ी बात
डोटासरा ने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी, ऐसे में अब तक 16 करोड लोगों को नौकरी मिल जानी चाहिए थी, लेकिन अब हालात यह है कि केंद्र सरकार के विभागों में नौकरियां नहीं निकल रही हैं। देश में अब ऐसा माहौल बन गया है कि भाई को भाई से लड़वाया जा रहा है। हिटलर और तानाशाह के रूप में केंद्र सरकार काम कर रही है। ऐसे में कांग्रेस पैदल यात्रा से संदेश देगी कि हम लोग हमारे देश की अखंडता और एकता पर आंच नहीं आने देंगे।