JEE MAIN 2022 : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 का परिणाम जारी, इस प्रकार देंखे आप अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड
कोटा न्यूज डेस्क। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के जुलाई सेशन के स्कोरकार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही जेईई मेन 2022 का परिणाम भी जारी ही गया है। जेईई मेन 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर स्टूडेंट अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी। इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली जेईई-मेन परीक्षा में कम से कम 24 परीक्षार्थियों ने पूरे 100 अंक हासिल किए हैं, जबकि अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करने के कारण पांच परीक्षार्थियों के परिणाम रोका गया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार जेईई मेन 2022 परीक्षा में दो अटेम्प्ट हुए थे। इन्हें मिलाकर जेईई एडवांस की कटऑफ जनरल कैटेगिरी में 88.41, ईडब्ल्यूएस में 63.11, ओबीसी एनसीएल में 67, एससी 43.08, एसटी 26.77 व पीडब्ल्यूडी 0.0031029 रही है। जबकि बीते साल 2021 के आंकड़ों के अनुसार जेईई मेन के चारों अटेम्प्ट मिलाकर करीब 9.40 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इस स्थिति में सामान्य श्रेणी की कटऑफ 87.89, ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 66.22, ओबीसी की 68.22, एससी की 46.88 और एसटी की 34.67 प्रतिशत रही है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके लिए दो लिंक वेबसाइट पर कैंडिडेट एक्टिविटी पर जारी किए है। विद्यार्थियों को स्कोर कार्ड में उनकी ऑल इंडिया रैंक और कैटेगिरी की रैंक भी जारी की गई है। इसके साथ ही उनकी स्कोरकार्ड में ही कटऑफ भी दी गई है। जेईई मेन 2022 में टॉप करने वाले विद्यार्थियों और 100 परसेंटाइल और स्टेट टॉपर की सूची और विद्यार्थियों के शामिल होने से संबंधित जानकारी एनटीए के मुताबिक परीक्षा में पूरे 100 अंक हासिल करने वालों में सबसे अधिक परीक्षार्थी आंध्र प्रदेश के 5 और तेलंगाना से 5 हैं। राजस्थान के 4 छात्र इसमें शामिल होने से तीसरे स्थान पर रहा है। एनटीए के अनुसार, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, बिहार, पंजाब, केरल, कर्नाटक और झारखंड के एक-एक परीक्षार्थी को पूरे 100 अंक प्राप्त हुए हैं।
जेईई एडवांस को आयोजित करने वाली आईआईटी काउंसलिंग और शिक्षा मंत्रालय को रजिस्ट्रेशन की तारीखों में बदलाव करना होगा। पहले रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त से शुरू होना था, लेकिन रिजल्ट 8 अगस्त को टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया है। ऐसे में इसकी रजिस्ट्रेशन के तारीख को पर बदलाव होगा। जेईई एडवांस के लिए 9 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकता है और अंतिम तिथि 11 अगस्त की जगह 13 अगस्त हो सकता है. यह परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी।