Rajasthan Breaking News: अपनी मांगों को लेकर आज तीसरे दिन भी छात्र टंकी पर, मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने बुलाई त्रिस्तरीय बैठक
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय में पिछले तीन दिनों से छात्र अपनी मांगों को लकर टंकी पर चढ़े हुए है और उन्होने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती है, तो उनके द्वारा उठाए जाने वाले कदम की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने त्रिस्तरीय बैठक बुलाई है। जिसमें काॅलेज प्रशासन सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी वार्ता करेंगे।
कोटा में गोली मारकर युवक की हत्या, तीन आरोपियों को डिटेन कर पुलिस मामले की जांच में जुटी
बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव से पहले यूजी-पीजी की 100 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन कराने और छात्रसंघ चुनाव की तारीख को आगे बढ़ने की मांग काे लेकर तीन छात्र शनिवार काे पानी की टंकी पर चढ़ गए। 26 अगस्त काे छात्रसंघ चुनाव हाेने हैं और मतदाता सूचियों का प्रकाशन 18 अगस्त काे हाेगा। लेकिन राजस्थान यूनिवर्सिटी सहित अन्य जगह यूजी में भी एडमिशन नहीं हुए हैं। पीजी काेर्स में ताे शुरू भी नहीं हुए हैं। हजारों छात्र चुनाव प्रक्रिया में ही शामिल नहीं हाे पाएंगे। ऐसे में नरेन्द्र यादव, मनु दाधीच और राहुल ज्वलनशील पदार्थ की बाेतल और रस्सी लेकर टंकी पर चढ़ गए। सूचना मिलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन के अलावा गांधी नगर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम भी माैके पर पहुंच गई। लेकिन देर रात तक छात्र टंकी से नीचे नहीं उतरे।
#Jaipur 100 फीसदी एडमिशन की मांग पर हाई वोल्टेज ड्रामा जारी
— Sach Bedhadak (@SachBedhadak) August 7, 2022
RU में ABVP का प्रदर्शन, टंकी पर चढ़े छात्र ने जारी किया वीडिओ, शाम 5 बजे तक का सरकार को दिया अल्टीमेटम, मांगे पूरी नहीं होने पर कठोर कदम उठाने की दी चेतावनी।@ABVPRaj @manudadhich #RajasthanWithBedhadak #ABVPProtest pic.twitter.com/10dvAQ2mhy
राजस्थान यूनिवर्सिटी में यूजी- पीजी में मिलाकर करीब 27 हजार छात्र हैं। लेकिन अभी तक यूजी की पहली मेरिट लिस्ट निकली है और पीजी में एंट्रेंस टेस्ट के बाद एडमिशन हाेंगे। जाे कि 18 अगस्त से पहले संभव नहीं है। इससे हजारों छात्र चुनावों में भाग नहीं ले पाएंगे। वहीं उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव पहले ही कह चुके हैं चुनाव की डेट आगे नहीं बढेगी। छात्राें ने टंकी से ही वीडियो बनाकर वायरल भी किया। शाम काे पुलिस, यूनिवर्सिटी प्रशासन और एबीवीपी पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई। एबीवीपी के छात्रनेता नरेन्द्र यादव ने कहा कि यूनिवर्सिटी में यूजी-पीजी में एडमिशन ही पूरे नहीं हुए। चुनाव से पहले सभी छात्रों के एडमिशन पूरे हाे ताकि वे अपने मत का प्रयोग कर सकें। गौरतलब है कि पीजी में एडमिशन नहीं हुए ताे छात्रनेता चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे। देर रात से आज सुबह तक छात्रों से समझाइश चलती रही। लेकिन छात्र अपनी मांगो पर अड़े हुए है।