Rajasthan Top Breaking News : पाली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में
जयपुर न्यूज डेस्क। जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ....
पाली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गुजरात भेजी जा रहीं 1 करोड़ की अवैध शराब को किया जब्त
पाली जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। पाली में पुलिस ने दवाइयों की आड़ में शराब तस्करी करने वाले कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कंटेनर से करीब 1 करोड रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर ली है। राजस्थान के पाली जिले के ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए शराब की 881 पेटियों से भरा कंटेनर जब्त किया। जिसमें पंजाब में बनी करीब एक करोड़ रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
गुर्जर की थड़ी पर अवैध इमारत पर आज दूसरे दिन भी जेडीए की कार्रवाई, गिराई जा रही 5 मंजिला बिल्डिंग
आज दूसरे दिन फिर जेडीए का बुलडोजर गुर्जर की थड़ी स्थित 5 मंजिला अवैध इमारत के शेष हिस्से को गिराने के लिए चल रहा है। 3 साल से यह बिल्डिंग जेडीए एनफोर्समेंट विंग के निशाने पर थी। पेपरलीक प्रकरण में अधिगम कोचिंग की बिल्डिंग तोड़ने के बाद अब उसी के पास एक और अवैध निर्माण कर बनी बिल्डिंग ध्वस्त की जा रही है। ट्रिब्यूनल ने अवैध निर्माण हटाने के आदेश दिए थे। अवैध निर्माण बिना हटाए जेडीए द्वारा लगाई सील खुद खोली। इसलिए अधिगम कोचिंग के पास की 5 मंजिला बिल्डिंग ढेर की जा रही है।
जैसलमेर सीमा पर आज से ऑपरेशन सर्द हवा शुरू, 21 से 28 जनवरी तक बढ़ाई बीएसएफ की नफरी
जैसलमेर भारत-पाक बॉर्डर पर 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस को लेकर बीएसफ का बहुत बड़ा ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा आज से शुरू हो चुका है। बॉर्डर पर सर्दियों के दिनों में कोहरे और धून्ध की वजह से सीमा पार से घुसपैठ और किसी भी तरह की नापाक हरकत से निपटने के लिए सीमा सुरक्षा बल हाई अलर्ट मोड़ पर दिखाई दिया है। राजस्थान की पाकिस्तान से लगती राजस्थान की सीमा पर 21 से 28 जनवरी तक ऑपरेशन सर्द हवा के नाम से सीमा सुरक्षा बल का ऑपरेशन चलेगा, जिसमें तारबंदी के आसपास नफरी को बढ़ाया गया है। हैडक्वार्टर के सभी जवान और अधिकारी इस दौरान सीमा पर रहेंगे तथा तारबंदी के पास 24 घंटे निगरानी करेंगे।
प्रदेश में तापमान में बढ़ोत्तरी से ठंड़ से राहत मिलने लगी है। मौसम के इस बदलाव से अब राजस्थान के सभी शहरों में सुबह-शाम पड़ रही गलनभरी सर्दी से राहत मिलनी शुरू हो गई है। माउंट आबू में कल तापमान माइनस 1 था जो बढ़कर आज 1 डिग्री पर पहुुंच गया। इसी तरह सीकर के फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा जयपुर, सीकर, पिलानी, अलवर और चूरू में न्यूनतम तापमान 3 से लेकर 5 डिग्री बढ़ा है। गंगानगर में आज न्यूनतम तापमान डबल डिजिट में दर्ज हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में इस साल दिसबंर माह में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। जिसे लेकर बीजेपी अब जुट गई है। प्रदेश में सत्ता प्राप्त करने के लिए बीजेपी ने अब युवाओं को जोड़ने पर फोकस किया है। बीजेपी ने प्रदेश में नवयुवकों को पार्टी से जोड़ने के लिए नव मतदाता अभियान शुरू किया है। प्रदेश में करीब 70 लाख से ज्यादा युवा वोटर है जिसमे करीब 20 लाख युवा पहली बार वोट डालेंगे। अभियान के तहत बीजेपी ने बूथ, मंडल स्तर से लेकर पार्टी मुख्यालय तक टोलियां गठित की है। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस अभियान के पोस्टर का विमोचन किया है।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोले सचिन पायलट, कहा— अगर मतभेद हों तो एक दूसरे को सुनना चाहिए
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 से पहले अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिन से अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे सचिन पायलट आज जयपुर में चल रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टीवल में शामिल हुए है। वहां उन्होंने इस तरह के आयोजन को राजस्थान के लिए गर्व की बात बताया है। साथ अपने ऊपर हो रहे निजी हमलों के सवाल पर कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने कहा कि आज संवाद की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें लोगों की असहमतियों को भी शालीनता से समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर मतभेद हों तो एक दूसरे को सुनना चाहिए।
राजधानी जयपुर में गुर्जर की थडी पर 5 मंजिला अवैध इमारत को जेडीए की ओर से बिल्डिंग तोड़ने की कार्रवाई जारी है, दूसरे दिन आज टेक्निकल टीम की मदद से बिल्डिंग को गिरा दिया गया। अवैध तरीके से आवासीय भूखण्ड पर बिना जेडीए की परमिशन से बनी 5 मंजिला बिल्डिंग को तोड़ने का काम 20 जनवरी की सुबह से चल था, पहले दिन तकनीकी समस्या आने के कारण बिल्डिंग नहीं गिर सकी, लेकिन आज सुबह करीब जेडीए टीम ने दोबारा कार्रवाई कर पहले बिल्डिंग के चारों तरफ गिरा मलबा हटाया, फिर उस बिल्डिंग के पिलर्स को पोकनेल मशीन से कमजोर कर दिया। फिर यह कमजोर हुई बिल्डिंग भरभरा कर कुछ क्षणों में गिर गई है।
सीएम गहलोत श्रीगंगानगर दौरे पर पहुंचे, आज बुढा जोहड गुरूद्वारा पनोरमा का करेंगे निरीक्षण
सीएम अशोक गहलोत श्रीगंगानगर दौरे पर आज सीएम गहलोत श्रीगंगागर के बुढा जोहड़ गुरूद्वारा पहुंचे है। सीएम गहलोत बुढा जोहड़ गुरूद्वारा पनोरमा का निरीक्षण करेगे। आज सुबह सीएम अशोक गहलोत हेलिकॉप्टर से बुढा जोहड़ गुरूद्वारा पहुंचे और मत्थ टेका है। इस दौरान उनके साथ राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा भी मौजूद रहे है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम से जुड़े कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को श्रीगंगानगर पहुंचे है। इस दौरान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे है।
कांग्रेस में फिर बयानबाजी का दौर शुरू, सीएम गहलोत के पायलट पर दिए तंज का सौलंकी ने दिया जवाब
राजस्थान के सीएम गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीज जारी जुबानी जंग में अब पायलट गुट के एमएलए वेदप्रकाश सौलंकी भी कूद पड़े है। सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट की तुलना कोरोना से कर दी है। सीएम गहलोत के इस बयान के सामने आने के बाद पायलट गुट के नेता वेद प्रकाश सौलंकी ने पलटवार किया है। कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि अगर वाकई में कोरोना है और ये जानलेवा है तो जल्द से जल्द टीकाकरण की जरूरत है। अगर, सही समय पर सही टीका नहीं आया तो परिणाम पूरे राजस्थान के लिए घातक होंगे।
जोधपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, गड़रिया गैंग ने लाठी और डंडों से युवक पर किया जानलेवा हमला
जोधपुर में बदमाशो के हौसले बुलंद होते नजर आए है। पुलिस से बेखोफ यहां बदमाशो का गिरोह अपना डर फैला रहा है। ये बदमाश खुलेआम गन लहरा रहे हैं और इससे लोगों में खौफ है। यहां के गड़रिया गैंग ने लाठी, डंडों और सरिये से एक युवक पर जानलेवा हमला किया है। इतना ही नहीं लोगों में दहशत फैलाने के मकशद से उन्होंने इस वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है। ये मामला 18 जनवरी का बताया जा रहा है। युवक का नाम मानसिंह है। वहीं पीड़ित परिवार ने गड़रिया गैंग के सरगना गिरधर सिंह सहित 10 बदमाशों के खिलाफ बिलाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।