Rajasthan Politics News : आगामी विधानसभा की तैयारियों में जुटी बीजेपी, युवा वोटर्स को जुड़ने के लिए चलाया जायेंगा नव मतदाता अभियान
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल दिसबंर माह में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। जिसे लेकर बीजेपी अब जुट गई है। प्रदेश में सत्ता प्राप्त करने के लिए बीजेपी ने अब युवाओं को जोड़ने पर फोकस किया है। बीजेपी ने प्रदेश में नवयुवकों को पार्टी से जोड़ने के लिए नव मतदाता अभियान शुरू किया है। प्रदेश में करीब 70 लाख से ज्यादा युवा वोटर है जिसमे करीब 20 लाख युवा पहली बार वोट डालेंगे। अभियान के तहत बीजेपी ने बूथ, मंडल स्तर से लेकर पार्टी मुख्यालय तक टोलियां गठित की है। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस अभियान के पोस्टर का विमोचन किया है।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोले सचिन पायलट, कहा— अगर मतभेद हों तो एक दूसरे को सुनना चाहिए
नवमतदाता अभियान के जरिए संगठन की नीतियों से अवगत करवाकर नव मतदाताओं को राष्ट्रहित में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा; जो 2023 के विजय संकल्प और 2024 की ऐतिहासिक विजय का बड़ा कारक बनेगा।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 20, 2023
आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश स्तरीय नवमतदाता अभियान का पोस्टर विमोचन हुआ। pic.twitter.com/VHQCwcy959
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर दोनों ही प्रमुख दल सत्ता प्राप्त करने के लिए जोड़तोड़ और हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। दोनों ही दलों की युवा वोटरों पर नजर है और उन्हें पार्टी से जोड़ने के लिए रणनीति बना रहे हैं। राज्य की गहलोत सरकार युवाओं को साधने के लिए अपना आखिरी बजट युवाओं और स्टूडेंट्स को समर्पित करने की घोषणा कर चुकी है। वहीं बीजेपी ने भी युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए नव मतदाता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के जरिये पार्टी घर घर जाकर नव मतदाताओं से सम्पर्क साधेगी। साथ ही उन युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर पार्टी विचारधारा से जोड़ने की कोशिश होगी। बीजेपी का मानना है कि पहली बार मतदान करने वाले युवा वोटरों के मानस पटल पर अपने पक्ष में जल्द और दीर्घगामी तस्वीर खींचना आसान होता है, ऐसे में शत-प्रतिशत नए मतदाताओं से संपर्क का लक्ष्य रखा गया है।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोले सचिन पायलट, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में
बता दें कि प्रदेश में करीब 70 लाख से ज्यादा युवा है, इनमे से 20 लाख वो युवा हैं जो पहली बार मतदाता बने हैं। जिसे लेकर बीजेपी नव मतदाता अभियान के जरिये युवाओं को उनसे ही जुड़े मुद्दों से रिझाने के साथ पार्टी की विचारधारा से जोड़ने की तैयारी में है। बीजेपी बेरोजगारी, भर्तियां नहीं होने, पेपर लीक, युवाओं को निजी क्षेत्र में कार्य के लिए माहौल नहीं मिलने, अपराध सहित अन्य मुद्दों के साथ इनके बीच पहुंचेगी साथ ही मोदी सरकार के युवाओं को लेकर किए जा रहे कार्यों के पत्रक देकर संवाद किया जाएगा।
बीजेपी बूथ मंडल के द्वारा युवाओं के मोबाइल नंबरों के साथ डाटा तैयार कर रही है। चुनावों तक इनसे बूथ टीमें सीधे संपर्क में रहेगी। युवा या नए वोटर्स सबसे ज्यादा जयपुर में 1 लाख 17 हजार 937 बने हैं, वहीं सबसे कम जैसलमेर में 2344 नए वोटर्स हैं। ऐसे में चुनावों में जीत- हार में सबसे निर्णायक वोटर हो सकते हैं, क्योंकि पिछले चुनाव में बीजेपी की हार का मार्जन कोई ज्यादा नहीं था। 2 लाख से कम वोटो से बीजेपी को सत्ता से हाथ धोना पढ़ा था।