Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जैसलमेर सीमा पर आज से ऑपरेशन सर्द हवा शुरू, 21 से 28 जनवरी तक बढ़ाई बीएसएफ की नफरी

 
Rajasthan Breaking News: जैसलमेर सीमा पर आज से ऑपरेशन सर्द हवा शुरू, 21 से 28 जनवरी तक बढ़ाई बीएसएफ की नफरी

जैसलमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जैसलमेर भारत-पाक बॉर्डर पर 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस को लेकर बीएसफ का बहुत बड़ा ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा आज से शुरू हो चुका है। बॉर्डर पर सर्दियों के दिनों में कोहरे और धून्ध की वजह से सीमा पार से घुसपैठ और किसी भी तरह की नापाक हरकत से निपटने के लिए सीमा सुरक्षा बल हाई अलर्ट मोड़ पर दिखाई दिया है। राजस्थान की पाकिस्तान से लगती राजस्थान की सीमा पर 21 से 28 जनवरी तक ऑपरेशन सर्द हवा के नाम से सीमा सुरक्षा बल का ऑपरेशन चलेगा, जिसमें तारबंदी के आसपास नफरी को बढ़ाया गया है। हैडक्वार्टर के सभी जवान और अधिकारी इस दौरान सीमा पर रहेंगे तथा तारबंदी के पास 24 घंटे निगरानी करेंगे।

प्रदेश में तापमान में बढ़ोत्तरी से ठंड़ से मिली राहत, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में बारिश किया अलर्ट जारी

01

सीमा सुरक्षा बल नॉर्थ सेक्टर के अधिकारियों ने बताया कि भारत कि पहली रक्षा पंक्ति सीमा सुरक्षा बल साल भर तारबंदी के पास मुस्तैद रहती है। लेकिन 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल सीमा पर विशेष निगरानी कार्यक्रम चलाती है। इस ऑपरेशन अलर्ट को ऑपरेशन सर्द हवा का नाम दिया गया है। ये 21 से 28 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान आम दिनों में होने वाली पेट्रोलिंग और गश्त के मुकाबले ऑपरेशन सर्द हवा में यह नफरी को ज्यादा बढ़ाया गया है।इस दौरान सीमा इलाके में तारबंदी के पास बीएसएफ के अधिकारी लगातार व्हीकल पेट्रोलिंग करते नजर रखेंगे।

जोधपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, गड़रिया गैंग ने लाठी और डंडों से युवक पर किया जानलेवा हमला

01

सीमा पर बीएसएफ के सभी हैडक्वार्टर के जवान और अधिकारी इस दौरान सीमा पर मौजूद रहेंगे। धून्ध और कोहरे का फायदा उठाकर सीमा पार से किसी भी तरह कि घुसपैठ तस्करी और नापाक हरकत रोकने के लिए जवान और अधिकारी चौकस नजर रखेंगे। इसके अलावा खुर्रा चेकिंग भी इस दौरान तेज कर दी जाएगी। इस ऑपरेशन के दौरान सीमा पर बीएसएफ की इंटेलिजेंसी विंग भी एक्टिव रहेंगी और अन्य खुफिया एजेंसियों से भी बीएसएफ का तालमेल रहेंगा।साथ ही हर एक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जायेंगी।