Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जेडीए ने 5 मंजिला इमारत को कड़ी मशक्कत के बाद किया ध्वस्त, आवासीय भूमि पर बना था अवैध व्यवसायिक कंस्ट्रक्शन

 
Rajasthan Breaking News: जेडीए ने 5 मंजिला इमारत को कड़ी मशक्कत के बाद किया ध्वस्त, आवासीय भूमि पर बना था अवैध व्यवसायिक कंस्ट्रक्शन

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में गुर्जर की थडी पर 5 मंजिला अवैध इमारत को जेडीए की ओर से बिल्डिंग तोड़ने की कार्रवाई जारी है, दूसरे दिन आज टेक्निकल टीम की मदद से बिल्डिंग को गिरा दिया गया। अवैध तरीके से आवासीय भूखण्ड पर बिना जेडीए की परमिशन से बनी 5 मंजिला बिल्डिंग को तोड़ने का काम 20 जनवरी की सुबह से चल था, पहले दिन तकनीकी समस्या आने के कारण बिल्डिंग नहीं गिर सकी, लेकिन आज सुबह करीब जेडीए टीम ने दोबारा कार्रवाई कर पहले बिल्डिंग के चारों तरफ गिरा मलबा हटाया, फिर उस बिल्डिंग के पिलर्स को पोकनेल मशीन से कमजोर कर दिया। फिर यह कमजोर हुई बिल्डिंग भरभरा कर कुछ क्षणों में गिर गई है।

सीएम गहलोत श्रीगंगानगर दौरे पर पहुंचे, आज बुढा जोहड गुरूद्वारा पनोरमा का करेंगे निरीक्षण

01

जेडीए की एन्फोर्समेंट विंग के चीफ कंट्रोलर रघुवीर सैनी ने बताया गुर्जर की थड़ी इलाके में सुखविहार योजना के भूखण्ड संख्या-34 पर ये बिल्डिंग बनी थी। 296 गज के आवासीय भूखंड पर बनी इस बिल्डिंग में व्यवसायिक उपयोग के हिसाब से कंस्ट्रक्शन कर लिया गया था। बिल्डर को नोटिस देकर काम रोकने के लिए भी कहा था। लेकिन भूखण्ड मालिक ने जेडीए की ट्रिब्यूनल कोर्ट से स्टे लेने के बाद इसका निर्माण जारी रखा। पिछले साल अक्टूबर में जब कोर्ट सील खोलने के आदेश दिए, तो जेडीए को बिना सूचना दिए बिल्डिंग मालिक ने जेडीए सील खुद खोल ली और निर्माण करवाकर इस बिल्डिंग को 5 मंज़िल बना लिया। लेकिन जनवरी 2023 में जेडीए ट्रिब्यूनल में दोबारा याचिका लगाकर मजबूत पैरवी की गई और कार्यवाही के आदेश प्राप्त किए।

पाली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गुजरात भेजी जा रहीं 1 करोड़ की अवैध शराब को किया जब्त

01

जेडीए ने इससे 11 दिन पहले ही पास वाली 5 मंजिला बिल्डिंग तोड़ी थी, जिसने पेपर लीक मास्टरमाइंड का अधिगम कोचिंग इंस्टीट्यूट चलता था।  जेडीए ने उस बिल्डिंग को भी अवैध मानकर धराशायी कर दिया था। फिर 13 जनवरी को जेडीए ने कोचिंग संचालक के अजमेर रोड स्थित निजी निवास में भी अवैध निर्माण के हिस्से को ढहाया था।