Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News : कांग्रेस में फिर बयानबाजी का दौर शुरू, सीएम गहलोत के पायलट पर दिए तंज का सौलंकी ने दिया जवाब

 
Rajasthan Politics News : कांग्रेस में फिर बयानबाजी का दौर शुरू, सीएम गहलोत के पायलट पर दिए तंज का सौलंकी ने दिया जवाब

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। राजस्थान के सीएम गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीज जारी जुबानी जंग में अब पायलट गुट के एमएलए वेदप्रकाश सौलंकी भी कूद पड़े है। सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट की तुलना कोरोना से कर दी है। सीएम गहलोत के इस बयान के सामने आने के बाद पायलट गुट के नेता वेद प्रकाश सौलंकी ने पलटवार किया है। कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि अगर वाकई में कोरोना है और ये जानलेवा है तो जल्द से जल्द टीकाकरण की जरूरत है। अगर, सही समय पर सही टीका नहीं आया तो परिणाम पूरे राजस्थान के लिए घातक होंगे।  

जोधपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, गड़रिया गैंग ने लाठी और डंडों से युवक पर किया जानलेवा हमला

01

इससे पहले सचिन पायलट ने सीएम गहलोत का नाम लिए बिना मंच से निशाना साधते हुए कहा था कि राजनीति में जो मेरे सामने चुनाव लड़ते हैं, जो मेरा विरोध करते हैं, मैंने हमेशा उनको मान-सम्मान दिया है। मैंने उनकी प्रशासनिक कार्यवाहियों, नीतियों, काम करने के तरीकों और उनके भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम किया है। लेकिन मैंने कभी भी अपने विरोधियों के लिए उन शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया, जो शब्द मैं अपने लिए नहीं सुनना चाहता। ये बड़ा अच्छा फॉर्म्यूला है। जो शब्द और बातें आप अपने लिए नहीं सुन सकते, वो औरों को नहीं बोलने चाहिए। सचिन पायलट ने फिर बिना नाम लिए गहलोत पर तंज कसा और कहा कि पब्लिक सेंटीमेंट पर आप पटखनी दो तो लोग ताली बजाते हैं। किसी का अपमान कर देना, छोटी- मोटी बात बोल देना, आप सब जानते हो मेरे बारे में क्या क्या बोला ? तो युवाओं की आवाज आई- बड़ा कोरोना।  फिर पायलट बोले- जो पहले बोला वो बताओ- फिर से आवाज आई- नाकारा और निकम्मा।

01


बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने बजट से पहले हुई बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि पहले कोरोना आया फिर इसके बाद हमारी पार्टी के अंदर उससे बड़ा कोरोना आया... कभी उपचुनाव के  दौरान, तो कभी राज्यसभा चुनाव में, यह बुरा समय था। लेकिन किसी न किसी तरह से समय कट गया। सीएम अशोक गहलोत के इस बयान को सचिन पायलट पर सीधे हमले के तौर पर पर देखा जा रहा है। क्योंकि जून 2020 में सचिन पायलट ने बगावत कर दी थी।