Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: गुर्जर की थड़ी पर अवैध इमारत पर आज दूसरे दिन भी जेडीए की कार्रवाई, गिराई जा रही 5 मंजिला बिल्डिंग

 
Rajasthan Breaking News: गुर्जर की थड़ी पर अवैध इमारत पर आज दूसरे दिन भी जेडीए की कार्रवाई, गिराई जा रही 5 मंजिला बिल्डिंग

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। आज दूसरे दिन फिर जेडीए का बुलडोजर गुर्जर की थड़ी स्थित 5 मंजिला अवैध इमारत के शेष हिस्से को गिराने के लिए चल रहा है। 3 साल से यह बिल्डिंग जेडीए एनफोर्समेंट विंग के निशाने पर थी। पेपरलीक प्रकरण में अधिगम कोचिंग की बिल्डिंग तोड़ने के बाद अब उसी के पास एक और अवैध निर्माण कर बनी बिल्डिंग ध्वस्त की जा रही है। ट्रिब्यूनल ने अवैध निर्माण हटाने के आदेश दिए थे। अवैध निर्माण बिना हटाए जेडीए द्वारा लगाई सील खुद खोली। इसलिए अधिगम कोचिंग के पास की 5 मंजिला बिल्डिंग ढेर की जा रही है।

जैसलमेर सीमा पर आज से ऑपरेशन सर्द हवा शुरू, 21 से 28 जनवरी तक बढ़ाई बीएसएफ की नफरी

01

इससे पहले शुक्रवार को दिनभर चली कार्रवाई के दौरान इमारत का एक हिस्सा ही ढह पाया था। जीरो सेटबैक पर अवैध रूप से बिना जेडीए की स्वीकृति के तहखाने व पांच मंजिल इमारत 296 वर्गगज में खड़ी की गई थी। यह इमारत जेडीए के निशाने पर तीन साल पहले ही आ गई थी। जेडीए अपीलीय अधिकरण में प्रभावित पक्ष की अपील खारिज होने के बाद जेडीए का प्रवर्तन दस्ता कल अल सुबह 1 पोकलेन मशीन, 12 लोकण्डा, 06 हैमर, 03 ड्रील, 02 जेसीबी मशीनों, 02 गैस कटर व मजदूरों को लेकर मौके पर पहुंच गया था और इस अवैध बिल्डिंग का ध्वस्त करने का काम शुरू किया था।

कांग्रेस में फिर बयानबाजी का दौर शुरू, सीएम गहलोत के पायलट पर दिए तंज का सौलंकी ने दिया जवाब

01


इस अवैध इमारत का शेष हिस्सा गिराने के लिए जेडीए का दस्ता आज दुबारा कार्रवाई कर रहा है। झुकी हुई इमारत के गिरने की आशंका के चलते एहतियातन कार्रवाई खत्म होने के बाद भी जेडीए ने गोपालपुरा बाइपास स्थित एक तरफ का रास्ता और इमारत के बगल में गली में बेरिकेडिंग की है। ताकि वहां वाहन या राहगीरों की आवाजाही नहीं हो। साथ ही मौके पर सूचना बोर्ड व गार्ड भी तैनात किए गए है।