Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत श्रीगंगानगर दौरे पर पहुंचे, आज बुढा जोहड गुरूद्वारा पनोरमा का करेंगे निरीक्षण

 
Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत श्रीगंगानगर दौरे पर पहुंचे, आज बुढा जोहड गुरूद्वारा पनोरमा का करेंगे निरीक्षण

श्रीगंगानगर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि इस वक्त सीएम अशोक गहलोत श्रीगंगानगर दौरे पर आज सीएम गहलोत श्रीगंगागर के बुढा जोहड़ गुरूद्वारा पहुंचे है। सीएम गहलोत बुढा जोहड़ गुरूद्वारा पनोरमा का निरीक्षण करेगे। आज सुबह सीएम अशोक गहलोत हेलिकॉप्टर से बुढा जोहड़ गुरूद्वारा पहुंचे और मत्थ टेका है। इस दौरान उनके साथ राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा भी मौजूद रहे है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम से जुड़े कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को श्रीगंगानगर पहुंचे है। इस दौरान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे है।

कांग्रेस में फिर बयानबाजी का दौर शुरू, सीएम गहलोत के पायलट पर दिए तंज का सौलंकी ने दिया जवाब

01


कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अभियान के जरिए कार्यकर्ताओं को लोगों तक पहुंचना है। लोगों को प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताना है। राजस्थान सरकार की चिरंजीवी जैसी योजना पूरे देश में कहीं नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता राहुल गांधी ने जो वादा जनता से किया था हमने उसे पूरा किया है। सीएम गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने जनता को शानदार योजनाएं दी हैं, योजनाओं का फायदा आम जनता तक पहुंच रहा है और हम उसका फीडबैक भी हम ले रहे हैं।

गुर्जर की थड़ी पर अवैध इमारत पर आज दूसरे दिन भी जेडीए की कार्रवाई, गिराई जा रही 5 मंजिला बिल्डिंग

01


राजस्थान कांग्रेस में गहलोत-पायलट गुट में चल रही कलह भी अब खुलकर सामने आ गई हैं। कांग्रेस पार्टी के सचिन पायलट व अन्य नेता अपनी ही पार्टी पर हमला बोल रहे हैं। शब्दों के बाण व आरोप-प्रत्यारोप पर विराम लगाने के लिए प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा अब एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। प्रदेश प्रभारी रंधावा ने सीधे तौर पर राजस्थान कांग्रेस के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को संदेश देने के लिए साफ तौर पर कह दिया है कि किसी भी सूरत में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।