Bharatpur जनूथर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल की बाइक फिसलने से हुआ घायल
Jan 2, 2024, 20:00 IST
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, डीग के पास जनूथर थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात एक पुलिसकर्मी बाइक स्लिप होने पर गंभीर रुप से घायल हो गया। मंगलवार की दोपहर करीब 1:00 बजे पुलिस कांस्टेबल बलराम (45) निवासी बेढम थाने के काम से शीशवाडा आ रहा था। अचानक पुलिस कांस्टेबल बलराम की स्लिप हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही जनूथर पुलिस मौके पर पहुची और घायल बलराम को डीग अस्पताल लेकर आए।
जहां पर हेड कांस्टेबल बलराम का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भरतपुर रेफर कर दिया। डॉ.गजेंद्र पाल सिंह ने बताया 'बलराम के मुंह में ज्यादा चोट लगने के कारण गभीर हालत होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया'।