सिंधु जल संधि रद्द होने के बाद पश्चिमी राजस्थान में नदियों का पानी पहुंचाने की मांग तेज, विधायक सियोल ने प्रधानमंत्री को लिखा पात्र
जोधपुर के ओसिया से विधायक भेराराम सियोल ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पत्र लिखा है। इस पत्र में पश्चिमी राजस्थान जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, सांसदों और विधायकों की ओर से पश्चिमी राजस्थान नहर परियोजना को मंजूरी देने की मांग की गई है।
इस संबंध में प्रधानमंत्री को संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त पत्र भी भेजा गया। विधायक भेराराम ने पत्र में कहा कि पश्चिमी राजस्थान मारवाड़ के जोधपुर, फलौदी, बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा, जालौर, सिरोही, पाली, नागौर, डीडवाना, कुचामन, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए नहरी पानी उपलब्ध कराने की तत्काल आवश्यकता है। इसके लिए पश्चिमी राजस्थान नहर परियोजना लाने की जरूरत है।
उन्होंने पत्र में कहा कि उत्तर भारत की ओवरफ्लो नदियों गंगा, यमुना, लूनी व साबरमती आदि को जोड़कर मारवाड़ के किसानों की खुशहाली वापस लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि मारवाड़ के जिलों में लगातार गिरते भूजल स्तर के कारण अधिकांश ब्लॉक डार्क जोन घोषित हो चुके हैं। जिसमें एनजीटी के सख्त निर्देश पर नए ट्यूबवेल खोदने व कृषि कनेक्शन जारी करने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इसके कारण अधिकांश भू-भाग सूखा प्रभावित क्षेत्र जैसा नजर आ रहा है।
