Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News : कोटा में तलवार से हमला कर की महिला की हत्या, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

 
Rajasthan Top Breaking News : कोटा में तलवार से हमला कर की महिला की हत्या, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ......

कोटा में तलवार से हमला कर की महिला की हत्या, घर में घुसकर रिश्तेदार ने दिया वारदात को अंजाम

राजस्थान के कोटा जिले से एक महिला की तलवार से हत्या करने की खबर सामने आई है। कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में तलवंडी इलाके में एक रिश्तेदार ने घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी है। जो महिला के बात नहीं करने से नाराज था। देर रात तलवार लेकर घर में छिप गया। फिर महिला पर एक के बाद एक तलवार से हमला कर दिया। महिला ने खुद को बचाने की कोशिश की। दोनों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। हमले में महिला के पेट व पैर में तलवार की चोट लगी। इस घटना में आरोपी भी चोटिल हुआ है। घटना के वक्त घर में मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। घायल महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया। खून ज्यादा बहने से भावना गौतम की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।


अलवर में फूड पाॅइजनिंग से मचा हड़कंप, कुआ पूजन के भोज में शामिल 150 लोग बीमार

राजस्थान के अलवर जिले में फूड़ पाॅइजनिंग का मामला सामने आया है। अलवर के गारू गांव में एक कुआ पूजन के भोज के विषाक्त भोजन से करीब 150 लाेग बीमार हाे गए। उन्हें खेड़ली और कठूमर के राजकीय अस्पताल में भेजा गया। वहां उनका देर रात तक इलाज चलता रहा। जिले में फूड पाॅइजनिंग से 150 लोगों के बीमार होने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं मामले को लेकर कठूमर उपखंड अधिकारी सहित ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी व्यवस्थाओं में लगे रहे है। 


प्रदेश में जातिगत जनगणना पर सियासत तेज, सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को लिखा जातिगत मतगणना के लिए पत्र

राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर जातिगत मतगणना को लेकर सियासत तेज हो गई है। हाल ही में सीएम अशोक गहलोत उदयपुर दौरे पर रहे है। इस दौरान उन्होंने कहा कि रायपुर में कांग्रेस ने जातिगत जनगणना प्रस्ताव पास किया है। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे और उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है कि जातिगत जनगणना करवाई जाए। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार जब जातिगत जनगणना करवाएगी वही लीगल होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी को चिंता की इस चुनाव में बीजेपी की सरकार कैसे बनेगी। साथ ही कहा कि महंगाई राहत शिविर की 10 योजनाओं को और मजबूत किया जाएगा। ये पब्लिक के हाथ में है कि आने वाले वक्त में सरकार आती है या नहीं।


हर वोटर तक पहुंचने के लिए बीजेपी की ओर से एक्शन प्लान तैयार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को मैदान में उतारेंगी

राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और अब बीजेपी इसकी रणनीति बनाने में जुट गई है। राजस्थान में 6 महीने बाद दिसंबर में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में बीजेपी मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर प्रदेश में नए अभियान की शुरूआत करने वाली है। इसी कड़ी में प्रदेश के हर वोटर तक पहुंचने के लिए बीजेपी की ओर से एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। इस एक्शन प्लान में बीजेपी हर घर तक पहुंचेगी ही, इसके अलावा ब्रांडिंग के लिए इस बार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को मैदान में उतारेगी। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से शहर और देहात जिले की कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन जोधपुर में आयोजित की गई। इस बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे है। 


यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा भर्ती परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट, गंगापुर सिटी के जयप्रकाश को मिली 85वीं रैंक

यूपीएससी यानि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हरति एन रहे है। चौथा स्थान मयूर हजारिका और पांचवां गहना नव्या जेम्स ने हासिल किया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। जयपुर के अभिजीत और वेदिका बिहाणी, बीकानेर की अनुप्रिया चौधरी, सीकर के लक्ष्मणगढ़ में रहने वाले मुकेश ढाका और पंकज वर्मा, नागौर की मुदिता शर्मा, गंगापुर सिटी के भरत जयप्रकाश सिंह और हिमांशु मंगल, झुंझुनूं के खेतड़ी की सोनू कुमारी, गंगापुर सिटी के रहने वाले हिमांशु मंगल सहित राजस्थान के तमाम युवाओं ने सफलता पाई है।


विधानसभा की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी, अगले माह अरविंद केजरीवाल करेंगे राजस्थान का दौरा

इस साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने अपना संगठन विस्तार करना शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अगले महीने जयपुर आ रहे हैं। केजरीवाल की जयपुर में सभा होगी। आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया- केजरीवाल की सभा को लेकर करीब 1 लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। सभा से पहले 27 मई को नवनियुक्त 5,026 पदाधिकारियों को पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। जल्द ही समारोह की जगह तय कर ली जाएगी।


पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के दखल के बाद अब होटल उद्योग में नहीं होगी बिजली कटौती, जयपुर बिजली डिस्काॅम ने जारी किए आदेश

राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि बिजली विभाग ने बिजली की मांग और पूर्ति के अंतर को पाटने के लिए उद्योगों में शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक यानी 10 घंटे बिजली की कटौती शुरू की है। औद्योगिक क्षेत्रों में लोड अनुसार बिजली कटौती का दिन तय करने की जिम्मेदारी तीनों डिस्कॉम को दी गई है। उद्योगों को नोटिस भेजे जा रहे हैं और पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते होटल उद्योग क्षेत्र पर भी प्रभाव पड़ा है और इस व्यवसाय से जुडे़ लोगों ने पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह से मुलाकात की है। पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह की दखल के बाद जयपुर डिस्काॅम ने होटल उद्योग में बिजली कटौती नहीं करने के आदेश जारी किए है।


कांग्रेस की दिल्ली में होगी अहम बैठक, राजस्थान कांग्रेस की मौजूदा दशा और दिशा पर होगा मंथन

राजस्थान कांग्रेस में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर खींचातान नजर आई है। चुनाव से पहले सीएम गहलोत और पायलट में कलह भी देखने के मिली है। भ्रष्टाचार के  मुद्दें को लेकर सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके है और सरकार को प्रभावी कार्रवाई करने के लिए 30 मई तक का अल्टीमेटम दिया दिया है। सचिन पायलट के इन तेवरों को देखते हुए आलाकमान अब कठोर निर्णय ले सकता है। ऐसे में अब प्रदेश की सियासत में अगले सात दिन अहम हो सकते हैं। इन 7 दिनों में राजस्थान कांग्रेस का आगामी रोडमैप बनेगा। इस दौरान राजस्थान कांग्रेस की मौजूदा दशा और दिशा पर मंथन होगा। इसी के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश  प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली जाएंगे। 


राजसमंद में एसीबी की ट्रैप कार्रवाई, आमेट नगर पालिका के संविदा कर्मचारी को 8 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

राजस्थान के राजसमंद जिले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। राजसमंद के आमेट उपखंड पर नगर पालिका में एक बार फिर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए संविदा कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं कार्रवाई के दौरान एक साथी मौका पाकर फरार हो गया। बता दें कि इससे पहले 16 मई को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली और कनिष्ठ लिपिक कर्मचारी को भूमि रूपांतरण एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।


प्रदेश में गर्मी में भी बारिश का दौर जारी, राजस्थान के इन जिलों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

राजस्थान अब की गर्मी में भी मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। राजस्थान में कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी, जिससे लोग परेशान हो गए।  दिन और रात में यहां गर्म हवा चल रही थी। इसके अलावा मंगलवार को सुबह भी प्रदेश में तेज धूप और गर्म हवा का प्रकोप दिखाई दिया। वहीं, शाम होते ही मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया और तेज हवाओं के साथ बादल बरसने लगे, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। इससे प्रदेश एक बार फिर गर्मी में भी बारिश का दौर देखने को मिला है।