Aapka Rajasthan

Rajasthan Big News: प्रदेश में जातिगत जनगणना पर सियासत तेज, सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को लिखा जातिगत मतगणना के लिए पत्र

 
Rajasthan Big News: प्रदेश में जातिगत जनगणना पर सियासत तेज, सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को लिखा जातिगत मतगणना के लिए पत्र

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर जातिगत मतगणना को लेकर सियासत तेज हो गई है। हाल ही में सीएम अशोक गहलोत उदयपुर दौरे पर रहे है। इस दौरान उन्होंने कहा कि रायपुर में कांग्रेस ने जातिगत जनगणना प्रस्ताव पास किया है। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे और उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है कि जातिगत जनगणना करवाई जाए। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार जब जातिगत जनगणना करवाएगी वही लीगल होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी को चिंता की इस चुनाव में बीजेपी की सरकार कैसे बनेगी। साथ ही कहा कि महंगाई राहत शिविर की 10 योजनाओं को और मजबूत किया जाएगा। ये पब्लिक के हाथ में है कि आने वाले वक्त में सरकार आती है या नहीं।।

हर वोटर तक पहुंचने के लिए बीजेपी की ओर से एक्शन प्लान तैयार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को मैदान में उतारेंगी

01

सीएम गहलोत ने कहा आगामी चुनाव के नतीजों में कांग्रेस की सरकार बनती है तो नई स्कीम लेकर आएंगे। सीएम ने कहा कि उन्हें इस बार जनता से उम्मीद है कि जनता हमें दूसरा मौका जीतने का देगी। जिससे जो सपना है कि 2030 तक राजस्थान नंबर वन बने वह पूरा हो सके। वहीं रोजगार को लेकर उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। शिक्षा से ही नौकरी मिलती है। उन्होंने कहा कि एमबीसी के 5 प्रतिशत आरक्षण से काफी नौकरी मिली है। जिससे गुर्जर समाज खुश है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सकारात्मक सोच के साथ शासन करती है। उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी ये सरकार में आते हैं तो कांग्रेस की लाई गई स्कीमों को बंद कर दिया जाता है। जबकि कांग्रेस सरकार बीजेपी की लाई गई कोई भी स्कीम को बंद नहीं करती है। ईआरसीपी को लेकर उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की योजना थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस योजना को चालू रखा है। 

कांग्रेस की दिल्ली में होगी अहम बैठक, राजस्थान कांग्रेस की मौजूदा दशा और दिशा पर होगा मंथन

01

उन्होंने कहा कि जब केदारनाथ में त्रासदी आई थी उस समय परिजनों को नौकरी देने का फैसला लिया गया था, 20 लोगों को नौकरी भी दी गई लेकिन बीजेपी के आने के बाद उन लोगों को नौकरी से निकला दिया गया ये बीजेपी की सोच है। सीएम गहलोत ने कहा कि 1998 में जब पहली बार वह सीएम बने थे तब आरक्षण में बढ़ोतरी हुई थी उन्होंने कहा कि आगे भी आरक्षण में बढ़ोतरी कांग्रेस के वक्त में ही होगी।