Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News: कांग्रेस की दिल्ली में होगी अहम बैठक, राजस्थान कांग्रेस की मौजूदा दशा और दिशा पर होगा मंथन

 
Rajasthan Politics News: कांग्रेस की दिल्ली में होंगी अहम बैठक, राजस्थान कांग्रेस की मौजूदा दशा और दिशा पर होगा मंथन

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कांग्रेस में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर खींचातान नजर आई है। चुनाव से पहले सीएम गहलोत और पायलट में कलह भी देखने के मिली है। भ्रष्टाचार के  मुद्दें को लेकर सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके है और सरकार को प्रभावी कार्रवाई करने के लिए 30 मई तक का अल्टीमेटम दिया दिया है। सचिन पायलट के इन तेवरों को देखते हुए आलाकमान अब कठोर निर्णय ले सकता है। ऐसे में अब प्रदेश की सियासत में अगले सात दिन अहम हो सकते हैं। इन 7 दिनों में राजस्थान कांग्रेस का आगामी रोडमैप बनेगा। इस दौरान राजस्थान कांग्रेस की मौजूदा दशा और दिशा पर मंथन होगा। इसी के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश  प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली जाएंगे। 

राजसमंद में एसीबी की ट्रैप कार्रवाई, आमेट नगर पालिका के संविदा कर्मचारी को 8 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01

26 मई को शाम 4 बजे दिल्ली में होने जा रही कांग्रेस की बैठक में कई मसले सुलझाने के प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान राहुल गांधी राजस्थान के नेताओं से बात करेंगे। साथ ही सचिन पायलट की नई भूमिका पर भी विशेष फोकस किया जाएगा। इसके अलावा राजस्थान में कांग्रेस की चुनाव रणनीति पर रोडमैप भी बनाया जाएगा। ऐसे में अब प्रदेश की सियासत में अगले सात दिन अहम हो सकते हैं। इन 7 दिनों में राजस्थान कांग्रेस का आगामी रोडमैप बनेगा। इस दौरान राजस्थान कांग्रेस की मौजूदा दशा और दिशा पर मंथन होगा।

हर वोटर तक पहुंचने के लिए बीजेपी की ओर से एक्शन प्लान तैयार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को मैदान में उतारेंगी

01

कांग्रेस आलाकमान बैलेंस पॉलिटिक्स के पक्ष में है। वहीं चुनाव गहलोत के विकास मॉडल पर लड़ा जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस में तीन कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए जा सकते है। कांग्रेस चुनाव में कैंपेन कमेटी पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। गौरतलब है कि सचिन पायलट के 11 मई को जन संघर्ष यात्रा निकाल कर सरकार को अपनी मांगे मानने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था। जो अब पूरा  होने वाला है।