Aapka Rajasthan

UPSC Result 2023: यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा भर्ती परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट, गंगापुर सिटी के जयप्रकाश को मिली 85वीं रैंक

 
UPSC Result 2023: यूपीएससी ने जारी किया सिविल भर्ती परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट, गंगापुर सिटी के जयप्रकाश को मिली 85वीं रैंक

जयपुर न्यूज डेस्क। यूपीएससी यानि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हरति एन रहे है। चौथा स्थान मयूर हजारिका और पांचवां गहना नव्या जेम्स ने हासिल किया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। जयपुर के अभिजीत और वेदिका बिहाणी, बीकानेर की अनुप्रिया चौधरी, सीकर के लक्ष्मणगढ़ में रहने वाले मुकेश ढाका और पंकज वर्मा, नागौर की मुदिता शर्मा, गंगापुर सिटी के भरत जयप्रकाश सिंह और हिमांशु मंगल, झुंझुनूं के खेतड़ी की सोनू कुमारी, गंगापुर सिटी के रहने वाले हिमांशु मंगल सहित राजस्थान के तमाम युवाओं ने सफलता पाई है।

विधानसभा की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी, अगले माह अरविंद केजरीवाल करेंगे राजस्थान का दौरा

01

गंगापुर सिटी के रहने वाले भरत जयप्रकाश सिंह ने 85वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने झारखंड के धनबाद से आईआईटी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी में सफलता हासिल की। पहले प्रयास में उन्होंने 624वीं रैंक हासिल की थी। भरत जयप्रकाश ने बताया- उन्होंने सीकर के सीएलसी से 12वीं करने के बाद कोटा से तैयारी की। इसके बाद झारखंड के धनबाद आईआईटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की थी। भरत के पिता टीचर हैं। नागौर के मेड़ता की मुदिता शर्मा का भारतीय सिविल सेवा में चयन हुआ है। मुदिता ने जनरल कैटेगरी में 381वीं रैंक हासिल की है। मुदिता के पिता मेड़ता रोड की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। इससे पहले मुदिता एमबीबीएस भी कर चुकी हैं। जयपुर के अस्पताल में प्रैक्टिस भी कर चुकी हैं। मुदिता ने दिल्ली के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से यूपीएससी की तैयारी की है। 

प्रदेश में गर्मी में भी बारिश का दौर जारी, राजस्थान के इन जिलों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

01

गंगापुर सिटी के पास मीना बड़ौदा की रहने वाली गगनसिंह मीणा पुत्र चरणसिंह मीणा की यूपीएससी में 120वीं रैंक आई है। इससे पहले भी गगनसिंह ने यूपीएससी की परीक्षा दी थी। इसमें उनकी 592वीं रैंक आई थी। आईपीएस में गगन का सिलेक्शन होने के बाद हरियाणा कैडर दिया गया था। ट्रेनिंग से पहले ही गगन ने यूपीएससी के लिए दूसरी बार प्रयास किया। गगन ने आईआईटी वाराणसी से की थी। जयपुर के गोपालपुरा अर्जुन नगर में रहने वाले अभिजीत ने देशभर में 440वीं रैंक हासिल की है। अभिजीत के पिता अनूप सिंह ने बताया कि यह अभिजीत का दूसरा अटेम्प्ट था। इससे पहले उसने मुंबई में बीटेक के साथ ही यूपीएससी की तैयारी की थी। पहली बार मेंस एग्जाम में रह गया था। ऐसे में इस बार उसने और ज्यादा मेहनत के साथ फिर से यूपीएससी की तैयारी की। उसी का परिणाम है कि अभिजीत इस बार सफल हुआ है। अभिजीत के पिता पुलिस विभाग में हैं।