Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: हर वोटर तक पहुंचने के लिए बीजेपी की ओर से एक्शन प्लान तैयार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को मैदान में उतारेंगी

 
Rajasthan Assembly Election 2023: हर वोटर तक पहुंचने के लिए बीजेपी की ओर से एक्शन प्लान तैयार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को मैदान में उतारेंगी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और अब बीजेपी इसकी रणनीति बनाने में जुट गई है। राजस्थान में 6 महीने बाद दिसंबर में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में बीजेपी मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर प्रदेश में नए अभियान की शुरूआत करने वाली है। इसी कड़ी में प्रदेश के हर वोटर तक पहुंचने के लिए बीजेपी की ओर से एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। इस एक्शन प्लान में बीजेपी हर घर तक पहुंचेगी ही, इसके अलावा ब्रांडिंग के लिए इस बार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को मैदान में उतारेगी। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से शहर और देहात जिले की कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन जोधपुर में आयोजित की गई। इस बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे है। 

यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा भर्ती परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट, गंगापुर सिटी के जयप्रकाश को मिली 85वीं रैंक

01


इस बैठक से पूर्व शेखावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो रहे हैं।इस दौरान सरकार ने जो योजनाएं चलाई हैं और जो फैसले जनहित में लिए हैं उनको जनता के बीच पहुंचाया जाएगा। और, इसकी शुरुआत पीएम मोदी अजमेर से कर सकते हैं। इसी की रूपरेखा के लिए पहले प्रदेश फिर जिला और इसके बाद शक्ति केंद्र स्तर पर बैठकें होंगी। अगले 1 महीने तक किस प्रकार से केंद्र की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जा सके उस पर मंथन किया जाएगा। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में 30 मई से 30 जून तक 1 महीने का महा जनसंपर्क अभियान लॉन्च करने जा रही है।

राजसमंद में एसीबी की ट्रैप कार्रवाई, आमेट नगर पालिका के संविदा कर्मचारी को 8 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01

इसी 1 महीने के विशेष अभियान में 25 जून को आपातकाल लगाने का दिन भी भाजपा ब्लैक डे के रूप में मनाएगी। इसके बारे में एक डॉक्युमेंट्री भाजपा कार्यकर्ताओं को दिखाई जाएगी साथ ही जनता को भी इसके बारे में जागरूक किया जाएगा। इसमें सांसद विधायक से लेकर शक्ति केंद्र और पन्ना प्रमुख तक के भाजपा कार्यकर्ता जुटेंगे। कई जगह पर रैलियां होंगी। केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से भाजपा नेता मुलाकात करेंगे। प्रदेश के प्रबुद्ध लोगों से उनके घर जाकर डोर टू डोर महा जनसंपर्क किया जाएगा। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स के जरिए भी मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार किया जाएगा।

01

बता दे कि राजस्थान चुनावी मोड में है और फिलहाल प्रदेश में कांग्रेस की गहलोत सरकार महंगाई राहत कैंप और अन्य योजनाओं के जरिए माहौल बना रही है। गहलोत सरकार अपनी योजनाओं के लाभार्थियों की सक्सेस स्टोरीज भी जारी कर रही है। इसी तर्ज पर भाजपा अब योजनाओं की आपस में सीधी फाइट करवाने की मूड में है। मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की भी इसी तर्ज पर सक्सेस स्टोरीज जारी की जाएगी। सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर इन लाभार्थियों को सामने लाकर अवसर भुनाए जाएंगे।