Aapka Rajasthan

Rajasthan Murder News: कोटा में तलवार से हमला कर की महिला की हत्या, घर में घुसकर रिश्तेदार ने दिया वारदात को अंजाम

 
Rajasthan Murder News: कोटा में तलवार से हमला कर की महिला की हत्या, घर में घुसकर रिश्तेदार ने दिया वारदात को अंजाम

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान के कोटा जिले से एक महिला की तलवार से हत्या करने की खबर सामने आई है। कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में तलवंडी इलाके में एक रिश्तेदार ने घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी है। जो महिला के बात नहीं करने से नाराज था। देर रात तलवार लेकर घर में छिप गया। फिर महिला पर एक के बाद एक तलवार से हमला कर दिया। महिला ने खुद को बचाने की कोशिश की। दोनों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। हमले में महिला के पेट व पैर में तलवार की चोट लगी। इस घटना में आरोपी भी चोटिल हुआ है। घटना के वक्त घर में मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। घायल महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया। खून ज्यादा बहने से भावना गौतम की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

प्रदेश में जातिगत जनगणना पर सियासत तेज, सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को लिखा जातिगत मतगणना के लिए पत्र

01

डीएसपी अमर सिंह ने बताया कि रिश्तेदार तलवार लेकर मकान में घुसा था। जिसे परिवार के सदस्यों में पकड़कर पुलिस को सौंपा है। शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। फिलहाल कारण सामने नहीं आए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी नरेंद्र महिला का रिश्तेदार है। उसका घर आना जाना था। लंबे समय से महिला ने उससे बात करना बंद कर रखा था। महिला के परिवार वालों ने भी नरेंद्र से मना किया था। देर शाम को नरेंद्र तलवार लेकर घर में घुस गया। फिर मौका देखकर महिला पर वार कर दिया। वारदात के समय परिवार के सदस्य भी घर पर ही मौजूद थे। आरोपी की मौजूदगी का उन्हें पता नहीं लगा।

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के दखल के बाद अब होटल उद्योग में नहीं होगी बिजली कटौती, जयपुर बिजली डिस्काॅम ने जारी किए आदेश

01

मृतक महिला भावना के एक बेटा और बेटी है। पति राकेश गौतम के दिव्यांग होने के बाद से महिला मेडिकल स्टोर संभालती थी। आरोपी के रिश्तेदार होने को वजह से वारदात के मृतका के परिजन घटना के बारें में जानकारी देने से बच रहे है। आरोपी नरेंद्र भी शादीशुदा बताया। उसके दो बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।