Aapka Rajasthan

ACB Trap: राजसमंद में एसीबी की ट्रैप कार्रवाई, आमेट नगर पालिका के संविदा कर्मचारी को 8 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
ACB Trap: राजसमंद में एसीबी की ट्रैप कार्रवाई, आमेट नगर पालिका के संविदा कर्मचारी को 8 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

राजसमंद न्यूज डेस्क। राजस्थान के राजसमंद जिले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। राजसमंद के आमेट उपखंड पर नगर पालिका में एक बार फिर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए संविदा कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं कार्रवाई के दौरान एक साथी मौका पाकर फरार हो गया। बता दें कि इससे पहले 16 मई को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली और कनिष्ठ लिपिक कर्मचारी को भूमि रूपांतरण एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

प्रदेश में गर्मी में भी बारिश का दौर जारी, राजस्थान के इन जिलों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

01

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पीएम आवास योजना का बिल पास करने की एवज में 8000 रुपए की मांग कर रहा था। सूचना पर एसीबी की टीम ने पालिका कार्यालय से 500 मीटर दूरी पर रात करीब 8 बजे कार्रवाई को अंजाम देते हुए संविदा कर्मचारी उमेश मेवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, साथी कर्मचारी दीपक मेवाड़ा अंधेरे में मौके का फायदा उठाकर कार्रवाई के दौरान फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल एसीबी सर्च करवाई में जुटी हुई है। 

यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा भर्ती परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट, गंगापुर सिटी के जयप्रकाश को मिली 85वीं रैंक

01

एसीबी डिप्टी अनूप सिंह ने बताया कि संविदाकर्मी द्वारा पीएम आवास योजना में बिल पास की एवज में पीड़ित 8000 रुपए की मांग की जा रही है। आरोपी की पुष्टि के बाद मंगलवार रात को पालिका ऑफिस के पास ही संविदाकर्मी उमेश मेवाड़ा ​​​​​​​को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एक साथी दीपक मेवाड़ा कार्रवाई के दौरान फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।