Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News : चुनावों के कारण सचिन पायलट पर नहीं होंगी अनुशासनात्मक कार्रवाई, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

 
Rajasthan Top Breaking News : चुनावों के कारण सचिन पायलट पर नहीं होंगी अनुशासनात्मक कार्रवाई, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ......

चुनावों के कारण सचिन पायलट पर नहीं होंगी अनुशासनात्मक कार्रवाई, केंद्रीय संगठन में बड़ा पद मिलने की संभावना

राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले और अगले साल लोकसभा के चुनाव होंगे। ऐसे में कांग्रेस हाईकमान सचिन पायलट पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के मूड़ में नहीं है। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर एक्शन की बात कहने वाले प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह के सुर बदल गए हैं। आलाकमान और राहुल गांधी से वार्ता के बाद अब रंधावा ने कहा है कि जल्दबाजी में फैसले नहीं होते, बड़े लीडर ही कुछ तय करेंगे। फोन पर मीडिया बातचीत में दिल्ली से रंधावा ने कहा कि पूरे मामले पर अभी विचार चल रहा है। हाईकमान को अभी प्रारंभिक जानकारी दी गई है, लेकिन अभी डिटेल में भी जानकारी दी जाएगी। हमने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष से चर्चा की है। वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करने के बाद ही कोई फैसले होते हैं, जिसमें समय लगेगा। जल्दबाजी में फैसले नहीं किए जाते है।


जयपुर में अंबेड़कर जयंती पर रन फाॅर इक्वलिटी मैराथन का आयोजन, विभिन्न जिलों और राज्यों से आए धावकों ने लगाई दौड़

समाज में समानता, एकता और भाईचारे के साथ स्वस्थ भारत का संदेश देने वाली अम्बेडकर रन फॉर इक्वालिटी का आज जयपुर में आयोजन हुआ है। संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर जयंती पर जयपुर सहित विभिन्न जिलों और विभिन्न राज्यों से आए धावक गुलाबी शहर की सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आए है। एकता नव निर्माण ट्रस्ट की ओर से आयोजित मैराथन को बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। 


भिवानी हत्याकांड में भरतपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी मोनू राणा और गोगी को किया गिरफ्तार

हरियाणा के चर्चित भिवानी हत्याकांड के मामले में आज शुक्रवार को राजस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी मोनू राणा और गोगी को गिरफ्तार कर लिया है। मोनू राणा और गोगी दोनों ही नासिर और जुनैद की किडनैपिंग और फिर उन्हें जलाकर मार देने के मामले के आरोपी हैं। दोनों आरोपियों पर भरतपुर पुलिस ने 10-10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है। भरतपुर पुलिस के आईजी और एसपी गिरफ्तारी पर आज पीसी करेंगे। पुलिस की ओर से मामले को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। 


नागौर में लाॅरेन्स गैंग के गुर्गो ने भीम आर्मी महासचिव को दी धमकी, इंस्टाग्राम आईडी लॉरेंस बिश्नोई सोपू ग्रुप से आया मैसेज

राजस्थान में जहां पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए धरपकड़ अभियान चला रही है। वहीं नागौर के लाडनूं में एक एडवोकेट और भीम आर्मी महासचिव को इंस्टाग्राम की आईडी के जरिए धमकी मिली है। यह धमकी एक ग्रुप के मार्फत आई है, जिसका नाम लॉरेंस बिश्नोई सोपू ग्रुप है। इस संबंध में पीड़ित ने लाडनूं पुलिस को कार्रवाई को लेकर एक रिपोर्ट सौंपी है। इंस्टाग्राम के जरिए दी गई धमकी लाडनूं के एडवोकेट और भीम आर्मी राजस्थान प्रदेश महासचिव हरीराम मेहरड़ा को मिली है। इस संबंध में पीड़ित एडवोकेट की तरफ से लाडनूं पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दी गई है।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बिना नाम लिए पायलट पर साधा निशाना, कहा- जाको राखे सांइया मार सके ना कोय, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय

राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार सक्रिय हो गई है और कल  मेवाड़ दौरे पर रही है। जिले की आसपुर विधानसभा क्षेत्र के म्याला गांव में बीजेपी विधायक गोपी चंद मीणा की ओर से रखी गई भागवत कथा में शामिल होने पहुंची राजे ने जनता को संबोधित करते हुए कई सियासी निशाने लगाए। वसुंधरा राजे ने इशारों में सचिन पायलट का नाम लिए बिना कहा कि ‘हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी है, हमारी नाव के रक्षक, सुदर्शन चक्रधारी हैं’ वह बोलीं-जाको राखे साइयां, मार सके न कोय, बाल न बांका कर सकेजो जग बैरी होय। 


सिरोही में ट्रैक्टर-ट्रोली के पलटने से बड़ा हादासा, दुर्घटना में 3 लोगों की दर्दनाक मौत 40 लोग घायल

राजस्थान के सिरोही जिले से बड़ी दुर्घटना की जानकारी सामने आई है। सिरोही जिले के पालडी एम थाना क्षेत्र के अंदौर के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। ब्यावर -पिंडवाड़ा हाईवे से 10 किमी दूर गांव के रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलने से 2 बच्चों सहित 3 लोगों की मौत हो गई। उसमें सवार 40 लोग घायल है। इसमें से 25 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामला सिरोही जिले का है। जालोर के खेतलाजी सियाणा से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर पोसालिया ​​​​​​में आयोजित होने वाले ​गौतम ऋषि के मेले में ये श्रद्धालु जा रहे थे। गुरुवार रात करीब 8 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली पालड़ी एम इलाके के अंदौर गांव के पास पलट गई। गंभीर रूप से घायलों को सिरोही हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया है।


विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही तीसरे मोर्चे ने मचाई हलचल, प्रदेश में इन दलों ने भरी हुंकार

इस साल राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने वाले है और अब प्रदेश में सभी राजनीतिक दल अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गई है। बता दें कि राजस्थान के राजनीतिक इतिहास में बीजेपी और कांग्रेस का दबदबा रहा है जहां 1980 से पहले कांग्रेस राजस्थान की कुर्सी पर काबिज थी तो इसके बाद बीजेपी-कांग्रेस का आवागमन चलता रहा लेकिन तीसरा मोर्चा कभी भी यहां सत्ता के शीर्ष तक नहीं पहुंच पाया है। अब जब प्रदेश में चुनावों के मुहाने पर खड़ा है तो एक बार फिर तीसरा मोर्चा यानि थर्ड फ्रंट की चर्चा जोर पकड़ रही है जहां कई दलों की एकजुटता की चर्चाओं के बाद एक फ्रंट बनने को लेकर हलचल है। साल 2023 के आखिर में होने वाले चुनावों के लिए बीजेपी-कांग्रेस के अलावा कई दलों ने चुनावी हुंकार भर दी है। 

बूंदी में बदमाश 13 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ कर फरार, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरो की तलाश में जुटी

 राजस्थान के बूंदी जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आएं है। बूंदी में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को चोर शुक्रवार तड़के सुबह उखाड़कर ले गए। एटीएम चोरी की यह वारदात तब हुई जब जिले की कानून व्यवस्था को लेकर एडीजी संजीव कुमार जिले के दौरे पर हैं। एटीएम में 13 लाख रुपए रखे हुए थे। एटीएम लूट की वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामला लाखेरी कस्बे का है।एटीएम चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी जय यादव के निर्देश पर एएसपी किशोरी लाल लाखेरी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरों की तलाश में टीमों को रवाना किया। एएसपी खुद पूरी घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।


कोर्ट से राहत मिलने के बाद शेखावत ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा-गहलोत जी सीएम हैं या साजिशकर्ता?

राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट ने 953 करोड़ के कथित घोटाले में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की याचिका को स्वीकार कर उन्हें फौरी राहत दी है।  कोर्ट ने 30 मई  तक एसओजी और राजस्थान के कई पुलिस थानों में दर्ज मामलों में गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तल्ख़ तेवर दिखते हुए. सीएम अशोक गहलोत पर जोरदार हमला बोलते हुए निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि गहलोत जी सीएम हैं या साजिशकर्ता?. षड्यंत्रकारी अगर अपने अधिकार का दुरुपयोग कर बिना सबूत किसी निरपराध को दोषी साबित करना चाहे तो माननीय न्यायालय ही सच और झूठ का फैसला करता है। 


अनशन के बाद एक बार फिर एक्टिव हुए पायलट, प्रदेश के इन जिलों में करेंगे बड़ी चुनावी सभाएं

राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और अब अनशन के बाद एक बार फिर पूर्व डिप्टी सीएम चुनावों की तैयारियों में जुट गए है। पायलट अनशन के बाद अब फील्ड में उतरने जा रहे हैं। इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। 17 अप्रैल को सबसे पहले जयपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होगा और उसके बाद दोपहर में झुंझुनू दौरे पर रहेंगे। माना जा रहा है कि सचिन पायलट आने वाले दिनों में प्रदेश में कई दौरे और रैलियों के साथ सभाएं भी कर सकते हैं। शाहपुरा और खेतड़ी में दो कार्य्रकम होने जा रहे हैं। शाहपुरा में पिछला चुनाव कांग्रेस हार गई थी और झुंझुन में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है। ऐसे में कार्यक्रम के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।