Aapka Rajasthan

Bhiwani murder case: भिवानी हत्याकांड में भरतपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी मोनू राणा और गोगी को किया गिरफ्तार

 
Bhiwani murder case: भिवानी हत्याकांड में भरतपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी मोनू राणा और गोगी को किया गिरफ्तार

भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि हरियाणा के चर्चित भिवानी हत्याकांड के मामले में आज शुक्रवार को राजस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी मोनू राणा और गोगी को गिरफ्तार कर लिया है। मोनू राणा और गोगी दोनों ही नासिर और जुनैद की किडनैपिंग और फिर उन्हें जलाकर मार देने के मामले के आरोपी हैं। दोनों आरोपियों पर भरतपुर पुलिस ने 10-10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है। भरतपुर पुलिस के आईजी और एसपी गिरफ्तारी पर आज पीसी करेंगे। पुलिस की ओर से मामले को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। 

नागौर में लाॅरेन्स गैंग के गुर्गो ने भीम आर्मी महासचिव को दी धमकी, इंस्टाग्राम आईडी लॉरेंस बिश्नोई सोपू ग्रुप से आया मैसेज

01

पुलिस प्रवक्ता ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान की पुलिस ने दोनों आरोपी मोनू राणा और गोगी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही नासिर और जुनैद के अपहरण करने फिर उनकी हत्या किए जाने के मामले में वॉन्टेड थे। पुलिस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि पुलिस महानिरीक्षक (भरतपुर रेंज) और पुलिस अधीक्षक (भरतपुर) घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

कोर्ट से राहत मिलने के बाद शेखावत ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा-गहलोत जी सीएम हैं या साजिशकर्ता?

01

बता दे कि जुनैद और नासिर दोनों राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के रहने वाले थे, और इन दोनों का इस साल 15 फरवरी को गोरक्षकों की ओर से अपहरण कर लिए जाने के आरोप लगे थे। फिर अगले दिन 16 फरवरी की सुबह दोनों के शव हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू इलाके में एक जली हुई कार से बरामद हुए। फरवरी के मध्य में घटना सामने आने के बाद मृतकों के परिजनों की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें दावा किया गया गया कि बजरंग दल से जुड़े 5 लोग इस हत्याकांड में शामिल थे।