Aapka Rajasthan

Rajasthan Crime News: बूंदी में बदमाश 13 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ कर फरार, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरो की तलाश में जुटी

 
Rajasthan Crime News: बूंदी में बदमाश 13 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ कर फरार, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरो की तलाश में जुटी

बूंदी न्यूज डेस्क। राजस्थान के बूंदी जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आएं है। बूंदी में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को चोर शुक्रवार तड़के सुबह उखाड़कर ले गए। एटीएम चोरी की यह वारदात तब हुई जब जिले की कानून व्यवस्था को लेकर एडीजी संजीव कुमार जिले के दौरे पर हैं। एटीएम में 13 लाख रुपए रखे हुए थे। एटीएम लूट की वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामला लाखेरी कस्बे का है।एटीएम चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी जय यादव के निर्देश पर एएसपी किशोरी लाल लाखेरी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरों की तलाश में टीमों को रवाना किया। एएसपी खुद पूरी घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

कोर्ट से राहत मिलने के बाद शेखावत ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा-गहलोत जी सीएम हैं या साजिशकर्ता?

01

एडिशनल एसपी किशोरी लाल ने बताया कि एक महीने पहले लगाए गए एटीएम को रात 3 बजे के करीब चोर मारूति वैन की मदद से उखाड़ कर ले गए। बदमाश मारूती वैन लाखेरी कस्बे के बाटम लेवल स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास लगे एटीएम पर पहुंचे। बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में करीब 13 लाख 500 रुपए रखे हुए थे। चोर एटीएम के शटर को उखाड़कर अंदर घुसे और एटीएम को उखाड़ दिया। इस बात की जानकारी कंट्रोल रूम को मिली। कंट्रोल रूम पर सायरन बजते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही चोर एटीएम को लेकर फरार हो चुके थे। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में चोर एटीएम को गाड़ी में रखकर ले जाते नजर आए। फुटेज में 2 लोग नजर आ रहे हैं।

भिवानी हत्याकांड में भरतपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी मोनू राणा और गोगी को किया गिरफ्तार

01

बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कस्बे के अन्य एटीएम की सुरक्षा में कोई भी गार्ड तैनात नहीं था। रात 10 बजे बाद एटीएम को बंद कर दिया जाता है। यह एटीएम एक महीने पहले ही लगाया था। बैंक ऑफ बड़ौदा के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। फुटेज में एक गाड़ी बैंक के सामने खड़ी नजर आ रही है। जिसके आसपास दो संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं। चोरों ने एटीएम उखाड़ कर कार में रखा और फरार हो गए। पुलिस इसी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में है।