Rajasthan Politics News:पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बिना नाम लिए पायलट पर साधा निशाना, कहा- जाको राखे सांइया मार सके ना कोय, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार सक्रिय हो गई है और कल मेवाड़ दौरे पर रही है। जिले की आसपुर विधानसभा क्षेत्र के म्याला गांव में बीजेपी विधायक गोपी चंद मीणा की ओर से रखी गई भागवत कथा में शामिल होने पहुंची राजे ने जनता को संबोधित करते हुए कई सियासी निशाने लगाए। वसुंधरा राजे ने इशारों में सचिन पायलट का नाम लिए बिना कहा कि ‘हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी है, हमारी नाव के रक्षक, सुदर्शन चक्रधारी हैं’ वह बोलीं-जाको राखे साइयां, मार सके न कोय, बाल न बांका कर सकेजो जग बैरी होय।
सिरोही में ट्रैक्टर-ट्रोली के पलटने से बड़ा हादासा, दुर्घटना में 3 लोगों की दर्दनाक मौत 40 लोग घायल
आज डूंगरपुर के म्याला गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान ज्ञानयज्ञ के कथावाचक संतों का आशीर्वाद लिया तथा ईश्वर की आराधना की। इस पावन अवसर पर कथा व्यास श्री उत्तम स्वामी जी महाराज व श्री अच्युतानंदन जी महाराज को वंदन कर उनका आशीष लिया।… pic.twitter.com/cL9ZTnDu1E
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 13, 2023
बता दे कि कि सचिन पायलट ने हाल में वसुंधरा सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार के विरोध में एक दिन का अनशन रखा था। राजे ने इस दौरान अपने विरोधियों को संदेश देते हुए कहा कि जिसके रक्षक कृपा निधान हों, उसका बाल भी बांका नहीं हो सकता चाहे कोई कितना ही षड्यंत्र रच लें, उनकी हर साज़िश नाकाम होगी। वहीं पूर्व सीएम ने कहा कि ईश्वर ने भी यही कहा है कि विकट परिस्थितियों में आप चट्टान की तरह डटकर खड़े रहो। राजे ने इस दौरान कथा व्यास उत्तम स्वामी महाराज और अच्युतानंदन जी महाराज से आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने आगे कहा कि भगवान ने कहा है कि हर विकट परिस्थिति में चट्टान की तरह डटे रहो क्योंकि कई अपने पराए हो सकते हैं लेकिन अगर आप ईश्वर में आस्था और खुद में लड़ने की क्षमता रखते हो तो कोई तुम्हारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
‘हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी है। हमारी नाव के रक्षक, सुदर्शन चक्रधारी हैं।’
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 13, 2023
मैं आपसे एक कहानी साझा करना चाहती हूं। एक गांव में एक भगवान का सच्चा भक्त और एक अधर्मी रहते थे। दोनों में लड़ाई थी पर दोनों ही मंदिर जाते थे। एक दिन अधर्मी ने पुजारी के कान में कहा कि पिछले… pic.twitter.com/XAZCmtoPG6
वहीं राजे ने अपने विरोधियों को घेरते हुए कहा कि चाहे कोई कितना भी दुष्प्रचार कर लें और मेरे खिलाफ कितने ही षड्यन्त्र रच लें लेकिन समय आने पर उनकी हर साजिश नाकाम हो जाएगी। इस दौरान पूर्व सीएम ने हनुमान जी को भी याद किया और कहा कि-सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना।