Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News:पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बिना नाम लिए पायलट पर साधा निशाना, कहा- जाको राखे सांइया मार सके ना कोय, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय

 
Rajasthan Politics News:पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बिना नाम लिए पायलट पर साधा निशाना, कहा- जाको राखे सांइया मार सके ना कोय, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार सक्रिय हो गई है और कल  मेवाड़ दौरे पर रही है। जिले की आसपुर विधानसभा क्षेत्र के म्याला गांव में बीजेपी विधायक गोपी चंद मीणा की ओर से रखी गई भागवत कथा में शामिल होने पहुंची राजे ने जनता को संबोधित करते हुए कई सियासी निशाने लगाए। वसुंधरा राजे ने इशारों में सचिन पायलट का नाम लिए बिना कहा कि ‘हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी है, हमारी नाव के रक्षक, सुदर्शन चक्रधारी हैं’ वह बोलीं-जाको राखे साइयां, मार सके न कोय, बाल न बांका कर सकेजो जग बैरी होय। 

सिरोही में ट्रैक्टर-ट्रोली के पलटने से बड़ा हादासा, दुर्घटना में 3 लोगों की दर्दनाक मौत 40 लोग घायल

01


बता दे कि कि सचिन पायलट ने हाल में वसुंधरा सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार के विरोध में एक दिन का अनशन रखा था।  राजे ने इस दौरान अपने विरोधियों को संदेश देते हुए कहा कि जिसके रक्षक कृपा निधान हों, उसका बाल भी बांका नहीं हो सकता चाहे कोई कितना ही षड्यंत्र रच लें, उनकी हर साज़िश नाकाम होगी। वहीं पूर्व सीएम ने कहा कि ईश्वर ने भी यही कहा है कि विकट परिस्थितियों में आप चट्टान की तरह डटकर खड़े रहो। राजे ने इस दौरान कथा व्यास उत्तम स्वामी महाराज और अच्युतानंदन जी महाराज से आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने आगे कहा कि भगवान ने कहा है कि हर विकट परिस्थिति में चट्टान की तरह डटे रहो क्योंकि कई अपने पराए हो सकते हैं लेकिन अगर आप ईश्वर में आस्था और खुद में लड़ने की क्षमता रखते हो तो कोई तुम्हारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

प्रदेश में फिर एक्टिव होंगा पश्चिम विक्षोभ, मौसम विभाग ने 15 अप्रैल को इन जिलों में जताई बारिश की संभावना

01


वहीं राजे ने अपने विरोधियों को घेरते हुए कहा कि चाहे कोई कितना भी दुष्प्रचार कर लें और मेरे खिलाफ कितने ही षड्यन्त्र रच लें लेकिन समय आने पर उनकी हर साजिश नाकाम हो जाएगी। इस दौरान पूर्व सीएम ने हनुमान जी को भी याद किया और कहा कि-सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना।