Aapka Rajasthan

Lawrence Bishnoi Gang: नागौर में लाॅरेन्स गैंग के गुर्गो ने भीम आर्मी महासचिव को दी धमकी, इंस्टाग्राम आईडी लॉरेंस बिश्नोई सोपू ग्रुप से आया मैसेज

 
Lawrence Bishnoi Gang: नागौर में लाॅरेन्स गैंग के गुर्गो ने भीम आर्मी महासचिव को दी धमकी, इंस्टाग्राम आईडी लॉरेंस बिश्नोई सोपू ग्रुप से आया मैसेज

नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान में जहां पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए धरपकड़ अभियान चला रही है। वहीं नागौर के लाडनूं में एक एडवोकेट और भीम आर्मी महासचिव को इंस्टाग्राम की आईडी के जरिए धमकी मिली है। यह धमकी एक ग्रुप के मार्फत आई है, जिसका नाम लॉरेंस बिश्नोई सोपू ग्रुप है। इस संबंध में पीड़ित ने लाडनूं पुलिस को कार्रवाई को लेकर एक रिपोर्ट सौंपी है। इंस्टाग्राम के जरिए दी गई धमकी लाडनूं के एडवोकेट और भीम आर्मी राजस्थान प्रदेश महासचिव हरीराम मेहरड़ा को मिली है। इस संबंध में पीड़ित एडवोकेट की तरफ से लाडनूं पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दी गई है। 

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बिना नाम लिए पायलट पर साधा निशाना, कहा- जाको राखे सांइया मार सके ना कोय, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय

01

 भीम आर्मी राजस्थान प्रदेश महासचिव हरीराम मेहरड़ा ने रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर 11 अप्रैल रात इंस्टाग्राम आईडी लॉरेंस बिश्नोई सोपू ग्रुप से एक मैसेज आया था। इस मैसेज के जरिए यह लिखा गया कि हमारे भाइयों को परेशान मत करो, वरना तुम्हारी जिंदगी खराब कर देंगे। मैसेज में इससे आगे लिखा गया कि सोपू ग्रुप लास्ट वार्निंग। इतना ही नहीं, मैसेज के जरिए लिखा गया कि मेरी पर्सनल मैटर में मत घुस। मैसेज के जरिए आगामी 30 तारीख को देख लेने की भी धमकी दी गई है। 

अनशन के बाद एक बार फिर एक्टिव हुए पायलट, प्रदेश के इन जिलों में करेंगे बड़ी चुनावी सभाएं

01

इस बारे में हरिराम मेहरड़ा ने बताया कि धमकी मिलने के बाद मैंने लाडनूं सीओ राजेश ढाका को लिखित में रिपोर्ट दी है। पीड़ित ने बताया कि मैं सामाजिक संगठन भीम आर्मी का प्रदेश महासचिव हूं। शोषित पीड़ित वंचित अल्पसंख्यक और किसानों वर्गों की आए दिन आवाज उठाता रहता हूं। ऐसे में इस तरह के असामाजिक तत्वों को जलन होती है। उन्होंने इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।