Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News: कोर्ट से राहत मिलने के बाद शेखावत ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा-गहलोत जी सीएम हैं या साजिशकर्ता?

 
Rajasthan Politics News: कोर्ट से राहत मिलने के बाद शेखावत ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा-गहलोत जी सीएम हैं या साजिशकर्ता?

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट ने 953 करोड़ के कथित घोटाले में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की याचिका को स्वीकार कर उन्हें फौरी राहत दी है।  कोर्ट ने 30 मई  तक एसओजी और राजस्थान के कई पुलिस थानों में दर्ज मामलों में गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तल्ख़ तेवर दिखते हुए. सीएम अशोक गहलोत पर जोरदार हमला बोलते हुए निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि गहलोत जी सीएम हैं या साजिशकर्ता?. षड्यंत्रकारी अगर अपने अधिकार का दुरुपयोग कर बिना सबूत किसी निरपराध को दोषी साबित करना चाहे तो माननीय न्यायालय ही सच और झूठ का फैसला करता है। 

अनशन के बाद एक बार फिर एक्टिव हुए पायलट, प्रदेश के इन जिलों में करेंगे बड़ी चुनावी सभाएं

01


केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि गहलोत जी मुझे मुजरिम साबित करने के षड्यंत्र में अपनी सारी जिम्मेदारियां त्याग कर व्यस्त हैं।  केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'मुझे तनिक भी संदेह नहीं कि न्यायिक प्रक्रिया से मेरा सच तो सामने आएगा ही गहलोत जी कहीं मुंह दिखाने के काबिल भी नहीं रहेंगे। शेखावत ने पूछा कि गहलोत जी को इतना गुस्सा क्यों आता है? उन्हें अपने हर राजनीतिक विरोधी से नफरत है। जैसे रावण अहंकार में चूर होकर अपने विरोधियों, सहयोगियों, अपने भाई, जनता पर क्रोध करता था, गहलोत जी के भी वही लक्षण हैं. मुखिया का इतना गुस्सा राज्य की जनता के लिए हानिकारक है। 

नागौर में लाॅरेन्स गैंग के गुर्गो ने भीम आर्मी महासचिव को दी धमकी, इंस्टाग्राम आईडी लॉरेंस बिश्नोई सोपू ग्रुप से आया मैसेज

01


शेखावत ने कहा कि एक व्यक्ति जिसे अपने क्रोध पर काबू नहीं वह राज्य की व्यवस्था को संतुलित ढंग से नहीं चला सकता है। उन्हें क्रोध काबू करने के लिए योग, मेडिटेशन, विपश्यना आदि करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी उन्हें ब्रेक देने पर विचार करना चाहिए, क्योंकि खुद से तो वे कुर्सी छोड़ेंगे नहीं। शेखावत ने पूछा, 'गहलोत जी मेरे खिलाफ सारी सीमाएं लांघने को क्यों तैयार रहते हैं? लोकसभा चुनाव में मेरे खिलाफ प्रत्याशी उनके पुत्र थे, लेकिन लड़ाई गहलोत जी ने की है।  समूची सरकार मेरे पीछे लगा दी। आज तक गहलोत जी वही कर रहे हैं, मेरे खिलाफ सारे शासन-प्रशासन को लगा रखा है। वे अपने रचे हर बुरे खेल में हारते हैं और मैं जनता-जनार्दन के समर्थन से उनके सामने सच का सहारा लेकर खड़ा रहता हूं।