Rajasthan Top Breaking News : विधानसभा में आज विधायकों के इस्तीफे का मुद्दा गूंजा, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ...
विधानसभा में आज विधायकों के इस्तीफे का मुद्दा गूंजा, सीएम सलाहकार सयंम लोढ़ा के बयान पर मचा बवाल
आज विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन की कार्रवाई में कांग्रेस विधायको के इस्तीफे के मामले पर जोरदार बहस देखने को मिली है और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ किे खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने के मुद्दे पर आज विधानसभा में जमकर हंगामा और तनातनी हुई है। प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ और स्पीकर सीपी जोशी के बीच में जमकर तनातनी हुई है। इस दौरान करीब 20 मिनट तक सदन में हंगामा हुआ है।
बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा के धरने का आज 8 वां दिन, बीजेपी के कई दिग्गज नेता धरने में हुए शामिल
राजस्थान में राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा पिछले 8 दिन से जयपुर में धरना दे रहे है। पेपर लीक मामले से लेकर सीएचए यानि कोविड हेल्थ एसिस्टेंड के मुद्दे पर धरना चल रहा है। अब तक कई नेता इसका समर्थन करने पहुंच चुके है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान से लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव अल्का गुर्जर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, वासुदेव देवनानी, कांग्रेस एमएलए हरीश मीणा, पार्टी प्रवक्ता रामलाल शर्मा, प्रतापसिंह सिंघवी, ज्ञानदेव आहूजा भी पहुंचे है।
धौलपुर के बीहड़ के जंगलो में पुलिस के द्वारा डकैत केशव गुर्जर के अन्य साथियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान जारी है। पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुका डकैत केशव गुर्जर कल गुर्जा के थान पकड़ा गया है। राजस्थान के धौलपुर जिले में एक मुठभेड़ के बाद सवा लाख रुपए के इनामी डकैत केशव गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में केशव गुर्जर के पैर में गोली लगी गई जिससे वह घायल हो गया। इस समय उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आगरा से लॉरेन्स गैंग के शूटर्स को जयपुर लाते समय हुई फायरिंग, तीनों बदमाशों के पैर में लगी गोली
जयपुर के जी क्लब पर फायरिंग करने वाले लॉरेन्स गैंग के शूटर्स का आगरा पुलिस ने पकड़ने में सहायता की है और राजधानी जयपुर के खोनागोरियान इलाके में आगरा से लाए जा रहे बदमाशों पर फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग में घायल तीनो बदमाशोंं को एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। खोनागोरियान थाना पुलिस घायल ऋषभ, प्रदीप और जयप्रकाश के पैर में गोली लगने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल लेकर आई है। सूचना पर सर्जरी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक अस्पताल पहुंचे है। उसके बाद अधीक्षक डॉ अचल शर्मा की मॉनिटरिंग में उनका इलाज शुरू हुआ है।
कांग्रेस विधायको के इस्तीफे मामले में बड़ा खुलासा, 81 विधायकों के इस्तीफे नहीं थे स्वैच्छिक
राजस्थान कांग्रेस सियासी संकट के बीच विधायक दल की पैरेलल मीटिंग बुलाने के बाद राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के निवास पहुंचकर इस्तीफा देने वाले सीएम अशोक गहलोत समर्थक विधायकों के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्थल की बेंच में सुनवाई हुई, तो विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा के शपथ पत्र में यह बात उजागर हुई कि 25 सितंबर 2022 को कांग्रेस विधायको ने अपनी मर्जी से इस्तीफे नही दिए थे। राजस्थान विधानसभा सचिव की ओर से हाईकोर्ट में दिए गए हलफनामे में कहा गया है कि 81 विधायकों के इस्तीफे स्वैच्छिक नहीं थे, इसलिए इन्हें मंजूर नहीं किया गया है।
मावट के बाद राजधानी जयपुर सहित कई जिलो में घना कोहरा और धुंध छाई हुई है। सुबह कोहरे के चलते विजिबिलिटी करीब 60 मीटर तक ही रही है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो शेखावाटी सहित प्रदेश के कई अन्य जिलो में कल भी कोहरा छाने की संभावना है। पिछले दो दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में मावठ की बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे लोगों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
बीकानेर में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, हादसे में कार सवार 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत
बीकानेर में बड़ा सड़क हादसा घटित हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। बीकानेर-जयपुर रोड पर रायसर के पास ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई है। इस हादसे में कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई है। चारों मृतक बीकानेर के तिलक नगर के रहने वाले थे। सभी हाईवे पर एक होटल में खाना खाकर लौट रहे थे कि दर्दनाक हादसा हो गया। चारों के शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी रखवाया है और आज उनका पोस्टमार्ट किया गया है।
जालोर में पैंथर के हमले में 3 लोग घायल, क्षेत्र में मूवमेंट से ग्रामीणों में फैली दहशत
जालोर-बाड़मेर सीमा क्षेत्र के नाराली झोटड़ा में पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। कल पैंथर के हमले से क्षेत्र में तीन लोग घायल हो गए है। पैंथर का सप्ताहभर से बाड़मेर के गांवों में मूवमेंट था। जहां से निकल कर अब पैंथर जालोर की सीमा में घुस आया है। पैथर के मूवमेंट की जानकारी सामने आने के बाद वन विभाग की टीम सतर्क हो गई है और पैथर को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है।
राजस्थान की इन विधानसभा सीटो पर बीजेपी का वर्चस्व, कांग्रेस को विधानसभा चुनाव मिल सकती चुनौती
इस राजस्थान में इस साल दिसबंर माह में विधानसभा 2023 के चुनाव होने वाले है। ऐसे में राज्य की सभी राजनैतिक पार्टिया अब इसकी तैयारियों में जुट गई है। राजस्थान की राजनीति में मेवाड़ एक अहम जगह रखता है। ऐसी धारणा बनी हुई है और आंकड़े भी बताते हैं कि जो मेवाड़ जीता, सरकार उसकी बनी है। हालांकि, पिछली बार यह मिथक टूटा था क्योंकि कांग्रेस मेवाड़ में पीछे रही फिर भी अशोक गहलोत की सरकार बन गई। यहां ऐसी भी हॉट सीट हैं, जो हमेशा चर्चाओं में रहती हैं है। क्योंकि इस क्षेत्र में कहीं कांग्रेस का गढ़ है तो कहीं बीजेपी का है।
जयपुर के जी क्लब में दो दिन पहले ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले लॉरेन्स गैंग के शूटर्स को यूपी में दबोच लिया गया है। बदमाशों को पकडने में आगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कुख्यात लॉरेन्स विश्नोई गैंग के 3 शूटर को आगरा के जैतपुर थाना इलाके के फतेहपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। आज तीनों को जयपुर पुलिस को सौपा जायेगा और इसके बाद आरोपियो को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेंगा।
