Rajasthan Breaking News:जयपुर में जी क्लब पर फायरिंग करने वाले लॉरेन्स गैंग के शूटर्स यूपी में दबोचे, पुलिस ने 3 आरोपियो को किया गिरफ्तार
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर के जी क्लब में दो दिन पहले ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले लॉरेन्स गैंग के शूटर्स को यूपी में दबोच लिया गया है। बदमाशों को पकडने में आगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कुख्यात लॉरेन्स विश्नोई गैंग के 3 शूटर को आगरा के जैतपुर थाना इलाके के फतेहपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। आज तीनों को जयपुर पुलिस को सौपा जायेगा और इसके बाद आरोपियो को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेंगा।
कोटा में फिर कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस ने देर रात शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौपा

Agra Police encounter with shooter of Lawrence Bishnoi gang Several rounds of bullets were fired both sides Agra police arrested 3 sources 3 pistols 6 magazines recovered several cartridges Jaitpur police SOG SWAT surveillance team got success @agrapolice pic.twitter.com/6PLrjFtez0
— Amir qadri (@AmirqadriAgra) January 30, 2023
जयपुर के जी क्लब में 28 जनवरी की रात अंधाधुंध फायरिंग के मामले में आगरा पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई गैंग के तीन शूटर्स को धर दबोचा है। जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस की सूचना पर आगरा की जॉइंट पुलिस टीम ने बीकानेर निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी,आगरा निवासी प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला और बीकानेर निवासी ऋषभ उर्फ यशचंद्र रजवार को गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों लॉरेंस गैंग के शूटर्स हैं। इन आरोपियों ने 28 जनवरी की रात जयपुर के जी क्लब में अंधाधुंध फायरिंग की थी। फायरिंग से पहले आरोपियों ने जी क्लब के मालिक से 1 करोड़ की रंगदारी भी मांगी थी।
कांग्रेस विधायको के इस्तीफे मामले में बड़ा खुलासा, 81 विधायकों के इस्तीफे नहीं थे स्वैच्छिक

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 शूटरों को सर्विलांस, एसओजी, स्वाट एवं थाना जैतपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए जाने के संबंध में @DCPEastAgra द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/yRqg5euqUD
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) January 30, 2023
इस सम्बन्ध में थानाधिकारी पुलिस थाना जवाहर सर्किल जयपुर पूर्व के ऑफिस ने जानकारी दी कि आरोपी जयप्रकाश उर्फ जेपी, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला और ऋषभ उर्फ यशचन्द्र रजवार की गिरफ्तारी वांछित है। इनपुट्स के आधार पर इन अपराधियों के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होने की संभावना है। 30 जनवरी 2023 को आगरा पुलिस कमिश्नरेट की टीमों को सूचना मिली कि लॉरेन्स विश्नोई गैंग के कुछ शूटर थाना जैतपुर क्षेत्र में आए हुए हैं और जनपद आगरा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर थाना जैतपुर,सर्विलांस, एसओजी और स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने तत्काल बहादुरी से कार्यवाही करते हुए थाना जैतपुर क्षेत्र के फतेहपुर तिराहा से इन तीनों शूटरों को रेड मारकर गिरफ्तार कर लिया।
