Rajasthan Breaking News: धौलपुर में डकैत केशव गुर्जर के साथियों की तलाश जारी, मुठभेड़ के दौरान घायल केशव गुर्जर अस्पताल में भर्ती
धौलपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि धौलपुर के बीहड़ के जंगलो में पुलिस के द्वारा डकैत केशव गुर्जर के अन्य साथियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान जारी है। पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुका डकैत केशव गुर्जर कल गुर्जा के थान पकड़ा गया है। राजस्थान के धौलपुर जिले में एक मुठभेड़ के बाद सवा लाख रुपए के इनामी डकैत केशव गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में केशव गुर्जर के पैर में गोली लगी गई जिससे वह घायल हो गया। इस समय उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां आज उसके पैर में लगी गोली को निकाला जायेंगा।
आगरा से लॉरेन्स गैंग के शूटर्स को जयपुर लाते समय हुई फायरिंग, तीनों बदमाशों के पैर में लगी गोली

एक लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर को पुलिस एनकाउंटर में लगी गोली। @PoliceRajasthan @DholpurPolice #dholpur #Rajasthan pic.twitter.com/BPaRkDpP8W
— Sambrat Chaturvedi | Rajasthan (@samjpr) January 30, 2023
बता दें कि केशव गुर्जर को तीन राज्यों जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस तलाश रही थी। पिछले 10 सालों से वह राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 29 जनवरी की देर रात डकैत केशव गुर्जर का तलाशी अभियान चलाया। धौलपुर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि उसे सोने का गुर्जा वन क्षेत्र से 30 जनवरी की सुबह गिरफ्तार किया गया। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई, जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफल रही है।
राजस्थान की इन विधानसभा सीटो पर बीजेपी का वर्चस्व, कांग्रेस को विधानसभा चुनाव मिल सकती चुनौती

#Dholpur- डकैत केशव गुर्जर एनकाउंटर मामला, केशव गुर्जर के पैर में लगी गोली, बदमाश को घायल अवस्था में धोलपुर चिकित्सालय करवाया भर्ती, आईजी गौरव श्रीवास्तव एसपी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में की कार्रवाई.@DholpurPolice #keshavgurjar #encounter pic.twitter.com/1p7P7Z0l16
— News Times Today (@News_TimesToday) January 30, 2023
मुठभेड़ के दौरान घायल डकैत केशव गुर्जर के साथी मौके से भागने में सफल हो गए हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। घटनास्थल से एक पचफेड़ा और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं। डकैत केशव गुर्जर के अन्य साथियो को पकड़ने के लिए पुलिस का सर्च ऑपरेशन देर रात से जारी है।
