Aapka Rajasthan

MP Kirori Meena Protest: बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा के धरने का आज 8 वां दिन, बीजेपी के कई दिग्गज नेता धरने में हुए शामिल

 
MP Kirori Meena Protest: बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा के धरने का आज 8 वां दिन, बीजेपी के कई दिग्गज नेता धरने में हुए शामिल

जयपुर न्यूज डेस्क।राजस्थान में राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा पिछले 8 दिन से जयपुर में धरना दे रहे है। पेपर लीक मामले से लेकर सीएचए यानि कोविड हेल्थ एसिस्टेंड के मुद्दे पर धरना चल रहा है। अब तक कई नेता इसका समर्थन करने पहुंच चुके है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान से लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव अल्का गुर्जर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, वासुदेव देवनानी, कांग्रेस एमएलए हरीश मीणा, पार्टी प्रवक्ता रामलाल शर्मा, प्रतापसिंह सिंघवी, ज्ञानदेव आहूजा भी पहुंचे है।

धौलपुर में डकैत केशव गुर्जर के साथियों की तलाश जारी, मुठभेड़ के दौरान घायल केशव गुर्जर अस्पताल में भर्ती

01


राजस्थान में आज से फिर विधानसभा शुरू हो चुकी है।  पिछले 8 दिन तक लगातार अवकाश के बाद आज फिर से विधानसभा में दंगल शुरू हो गए हैं। भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरों पर आरोप मढ़ना शुरू कर चुके हैं। विधानसभा में भी पेपर लीक की गूंज सुनाई दी जा चुकी है। किरोड़ीलाल मीणा से जब इस बारे में सवाल किया कि वो धरना तो देते है लेकिन पार्टी के नेता बड़े स्तर पर समर्थन नहीं करते है। इस पर किरोड़ीलाल ने जवाब देते हुए कहा कि महारानी वसुंधरा मेरे साथ है। जिस तरह के बयान अखबारों में छपे है। वसुंधरा राजे ने आक्रामक तरीके से बयान दिया है। किरोड़ीलाल से जब ये पूछा गया कि क्या आरोपी पकड़े जाने तक वो धरना खत्म नहीं करेंगे। तो उन्होनें कहा कि गोबर गिरा है तो कुछ लेकर उठेगा। अगर धरने पर बैठे है तो कुछ ठोस एक्शन के बाद ही धरना खत्म होगा।

जालोर में पैंथर के हमले में 3 लोग घायल, क्षेत्र में मूवमेंट से ग्रामीणों में फैली दहशत

01


बता दें कि सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने पहले दौसा से जयपुर कूच किया था। यहां आने के बाद कुछ समर्थकों के साथ धरने पर बैठे है। सीएम अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने उनसे धरनास्थल पर आकर वार्ता की है। लेकिन 8 दिन बाद भी धरना खत्म नहीं हुआ है। ऐसा पहली बार है जब वसुंधरा राजे से लेकर सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ समेत प्रदेश बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता धीरे धीरे किरोड़ीलाल मीणा के समर्थन में आ रहे है। अब किरोड़ी लाल मीणा जो करने वाले हैं उसकी गूंज सबसे बड़ी होने वाली है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेहद नजदीकी से इस पूरे घटनाक्रम को देख रहे हैं। भाजपा में चर्चा यह भी है कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा की साख और युवाओं में उनकी पैंठ के बारे में दिल्ली के नेताओं तक बात पहुंच चुकी है।