Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में मावट का बाद छाया घना कोहरा और धुंध, मौसम विभाग ने आज इन जिलो में किया ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में इस व्कत मावट का दौर जारी है। वहीं मावट के बाद राजधानी जयपुर सहित कई जिलो में घना कोहरा और धुंध छाई हुई है। सुबह कोहरे के चलते विजिबिलिटी करीब 60 मीटर तक ही रही है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो शेखावाटी सहित प्रदेश के कई अन्य जिलो में कल भी कोहरा छाने की संभावना है। पिछले दो दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में मावठ की बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे लोगों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
बीकानेर में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, हादसे में कार सवार 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत

Woke up to this fog at around 7:00 in the morning Jaipur, dew can be seen on glass doors and cars. Today woke up just for pathan morning show #Fog #Weather #Rajasthan #Jaipur #coldwave #winter #dew #Pathaan #pathaanboxoffice #rain #PathaanCollection pic.twitter.com/zNSfKdTJQu
— Shiny Sniggh (@ShivamS09988900) January 31, 2023
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के भरतपुर, जयपुर और कोटा के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के साथ राजस्थान में घना कोहरा रहेगा। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में बादल बरस रहे हैं, जिससे ठंड के बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बीती रात प्रदेश की राजधानी जयपुर, कोटा, सीकर, करौली, उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ में बारिश हुई है। इसके अलावा लेकसिटी उदयपुर के कई जिलों में बरसात होने के साथ ओले गिरे, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, रविवार को कोटा, बारां और भीलवाड़ा में बारिश के साथ कई गांवों में ओले गिरे है।

On Sunday, residents of #Rajasthan woke up to unseasonal winter rains, with the maximum temperatures falling almost 5°C.#Hailstorms were reported in #Udaipur, Chittorgarh, Dungarpur and Banswara, causing huge crop losses.
— The Weather Channel India (@weatherindia) January 30, 2023
Read: https://t.co/QlD22VEOYR
📸: IANS pic.twitter.com/s0Vg0nWUTc
बारिश होने से पूरे राजस्थान में एक बार फिर ठंड, गलन, कोहरा, धूंध बढ़ गई है। इसके साथ सर्द हवाएं भी चलने लगी हैं, जो लोगों को परेशान कर रही हैं। वहीं, किसनों की फसले भारी मात्रा में खराब हो गई हैं। मौसम विभाग ने आज भी राजस्थान के अलवर, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, बूंदी, करौली, दौसा में बारिश होने के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी है।
