Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 का रिजल्ट घोषित, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

 
Rajasthan Top Breaking News : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 का रिजल्ट घोषित, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ......

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 का रिजल्ट घोषित, कोटा कोचिंग स्टूडेंट ने टाॅप 3 से 5 तक में बनाई जगह

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के रिजल्ट शनिवार सुबह एनटीए ने जारी कर दिए है। रिजल्ट के साथ ही ऑल इंडिया रैंक भी जारी कर दी गई है और कट ऑफ भी जारी की गई है। स्टूडेंट्स रिजल्ट एनटीए की वेबसाइट पर अपने एप्लीकेशन नंबर डालकर देख सकेंगे। पांच दिन के इंतजार के बाद एनटीए ने रिजल्ट जारी कर दिए है। पांच दिन पहले एनटीए की ओर से फाइनल आंसर की जारी की गई थी। जेईई मेन के परिणामों में कोटा कोचिंग के छात्रों ने एक बार फिर परचम लहराया है।


कांग्रेस में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच पायलट ने की सीपी जोशी से मुलाकात,सियासी गलियारों में मची हलचल

राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से उनके जयपुर स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की है। इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में एक दम से हलचल मच गई है। हालांकि इस मुलाकात को सचिन पायलट ने अनौपचारिक बताया और मुलाकात के बाद विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों से बातचीत की है।  विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रदेश में एआईसीसी द्वारा लगाए गए तीन सह – प्रभारियों के सवाल पर कहा कि समय-समय पर संगठन में बदलाव होते रहते हैं। विधानसभा चुनाव छह महीने दूर हैं, इसलिए लोगों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। इसका अच्छा संकेत जाएगा। 


सीएम गहलोत आज बीकानेर में राहत कैंप का करेंगे निरीक्षण, श्रीडूंगरगढ़ में सीएम कर सकते बड़ी घोषणाएं

प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए सीएम गहलोत ने 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप की शुरूआत की है और खुद सीएम इन राहत शिविरों का अवलोकन कर जनता से इनके बारे में बातचीत भी कर रहें है। इसी कड़ी में आज छठें दिन सीएम गहलोत बीकानेर में महंगाई राहत कैंप का जायजा लेने के लिए बीकानेर के दौरे पर आ रहें है। सीएम गहलोत यहां श्रीडूंगरगढ़ के तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले बुधवार और गुरुवार को भी गहलोत बीकानेर में थे। पंजाब और श्रीगंगानगर यात्रा के बाद वो जयपुर गए और एक दिन बाद ही वापस बीकानेर आ रहे हैं। इस बार गहलोत बीकानेर में नहीं रुकेंगे, बल्कि श्रीडूंगरगढ़ से ही सीधे जयपुर के लिए वापस चले जाएंगे।


बीजेपी ने बिछाई विधानसभा चुनावों की बिसात, प्रदेश में राजपूत वोटर्स को साधने की बनाई रणनीति

राजस्थान में इस साल दिसंबर माह में विधानसभा के चुनाव होने वाले है और विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी ने अपनी राजनैतिक शतरंज की बिसात पर जातिगत मोहरों को जमाना शुरू कर दिया है। ऐसे में गुलाबचंद कटारिया, सतीश पूनियां, सीपी जोशी, अर्जुनराम मेघवाल, किरोड़ी लाल मीणा सहित कई दिग्गजों को अहम जिम्मेदारियां जातिगत आधार पर ही दी गई हैं ताकी सभी को साधा जा सके। वहीं राजपूतों की बात करें तो गजेन्द्र सिंह शेखावत व राजेन्द्र सिंह राठौड़ राजपूतों को साधने के मैदान में जोर आजमाइश कर रहे हैं। 


सफाई कर्मचारियों की हड़ताल हुई खत्म, आज से फिर होगी शहर की सफाई शुरु

राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के जयपुर में पिछले कई दिनों से चल रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल अब समाप्त हो गई है। बता दें, सचिवालय में एलएसजी सचिव जोगाराम व अन्य अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद संयुक्त वाल्मीकि एवं श्रमिक संघ ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है। आज से कर्मचारी काम पर लौटेंगे। चार दिन से करीब 6 हजार सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे थे। इसी बीच, कर्मचारियों की लगभग सभी मांगों पर सहमति बनी है।


प्रदेश में फिर लौट रहा कोरोना संक्रमण का खतरा, बीते 24 घंटे में 414 नए कोरोना संक्रमण के मामले आएं सामने

राजस्थान कोरोना अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 414 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आएं है। शुक्रवार को  चिकित्सा विभाग की ओर से 7319 सैंपल लिए गए। जिसमें 414 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि इस दौरान किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है। वही अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 3023 हो गई है। इसके अलावा 546 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया है।


भरतपुर में सैनी समाज का आंदोलन ओबीसी आयोग से वार्ता तक रहेंगा जारी, धरनास्थल पर फिर एक आंदोलनकारी ने किया सुसाइड का प्रयास

राजस्थान के भरतपुर जिले में उठी अलग आरक्षण मांग की चिंगारी अभी तक जल रहीं है। भरतपुर के नंदबई चल रहे सैनी समाज के आंदोलन में एक युवक सुसाइड करने के बाद नया मोड़ लिया है। वहीं कल देर शाम एक और आंदोलनकारी ने पेट्रोल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया है। जिसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सैनी, शाक्य, कुशवाह, मौर्य समाज का हाइवे चक्का जाम आज  9 वें दिन भी जारी है।  आरक्षण के संबंध में सरकार की ओर से ओबीसी आयोग को चिट्ठी लिखे जाने के बाद आंदोलनकारियों ने ओबीसी आयोग से एक मई को वार्ता होने तक धरना व प्रदर्शन जारी रखने और हाइवे से नहीं हटने का फैसला लिया है।


अजमेर के किशनगढ़ में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी मार कर की 1 युवक की हत्या और 4 लोग गंभीर घायल

राजस्थान के अजमेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। अजमेर के किशनगढ़ में नाली का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस दौरान दो पक्षों में पैदा हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पांच लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। इसमें एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस दौरान बीच-बचाव करने आए चार अन्य लोग गंभीर घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामला थाना क्षेत्र के हाथीखान रोड स्थित देशवाली मोहल्ले का है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक शहर मनीष शर्मा और शहर थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें विभिन्न इलाकों में भेजी गई है।


सीएम गहलोत आज फिर करेंगे बीकानेर का दौरा, स्वास्थ्य केन्द्र भवन व स्टाफ क्वार्टर्स का करेंगे लोकार्पण

राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज सीएम गहलोत एक बार फिर बीकानेर जिले के दौर पर आ रहें है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में विभिन्न पर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत सीकर से हवाई मार्ग से प्रातः 10:15 प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के गुसाईसर बड़ा पहुंचेंगे। वे यहां प्रभा ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन व स्टाफ क्वार्टर्स का लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री यहां से 1.30 बजे धीरदेसर चोटियान पहुंचेंगे तथा शहीद नायक राकेश चोटिया की मूर्ति का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत यहां से प्रस्थान कर दोपहर 2.15 बजे सोनियासर गोदारान में शहीद हेतराम गोदारा की मूर्ति का अनावरण करेंगे। साथ ही महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करेंगे।


प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि

राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव देखने को मिला है। राजस्थान में पिछले 24 घंटों में अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। वहीं, कुछ जगहों पर ओले भी पड़े हैं। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के अधिकांश जिलों में आगामी तीन चार दिनों तक बादल गजरने, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने अधिकांश जिलों के इसके लिये येलो अलर्ट जारी किया है।