Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि

 
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में फिर बदला मिजाज, कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव देखने को मिला है। राजस्थान में पिछले 24 घंटों में अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। वहीं, कुछ जगहों पर ओले भी पड़े हैं। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के अधिकांश जिलों में आगामी तीन चार दिनों तक बादल गजरने, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने अधिकांश जिलों के इसके लिये येलो अलर्ट जारी किया है। 

सीएम गहलोत ने हनुमानगढ़ में महंगाई राहत कैंप का किया निरीक्षण, रक्षाबंधन पर 40 लाख फोन एकसाथ दिए जाने किया ऐलान

01


मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को उदयपुर के झाड़ोल में 36 मिमी बारिश, चित्तौड़गढ़ के गंगरार में 29 मिमी, पाली के जवाई बांध में 26 मिमी, उदयपुर हवाई अड्डे पर 25.4 मिमी, उदयपुर के वल्लभनगर में 24 मिमी, गिरवा में 23 मिमी, डूंगरपुर के आसपुर में 15 मिमी, पाली जिले के बाली में 15 मिमी, बूंदी के हिंडोली में 12 मिमी, चित्तौड़गढ़ के कपासन में 11 मिमी, भोपालसागर में 10 मिमी, उदयपुर के कोटडा में 10 मिमी, अजमेर के नसीराबाद में 10 मिमी, और अन्य कई स्थानों पर नौ से एक मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा जालौर में 3 मिमी, सीकर-चित्तौड़गढ़ में 2-2 मिमी, उदयपुर में 1.8 मिमी, सिरोही में 1.5 मिमी, अलवर में 1 मिमी, बाड़मेर में 0.9 मिमी, कोटा में 0.2 मिमी, और जयपुर, चूरू में बूंदाबांदी दर्ज की गई है। 

उदयपुर में हिस्ट्रीशीटर पकड़ने गई पुलिस टीम को बदमाशों ने घेरकर पीटा, थानाधिकारी समेत सात पुलिसकर्मी घायल

01

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 38.8 से 30.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। वहीं, बीती रात न्यूनतम तापमान 27.5 से 18.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया था। जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मई के महीने में राजस्थान में अधिकतम तापमान औसत से 2-3 डिग्री सेल्सियस कम रहने और सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि दूसरे सप्ताह में भी छुटपुट थंडरस्टोर्म गतिविधियां जारी रहने से तापमान सामान्य व सामान्य से कम रहने की संभावना है। शर्मा ने बताया कि तीसरे व चौथे सप्ताह के दौरान बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान औसत के आसपास रहने की संभावना है।