Aapka Rajasthan

JEE Main Result 2023 : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 का रिजल्ट घोषित, कोटा कोचिंग स्टूडेंट ने टाॅप 3 से 5 तक में बनाई जगह

 
JEE Main Result 2023 : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 का रिजल्ट घोषित, कोटा कोचिंग स्टूडेंट ने टाॅप 3 से 5 तक में बनाई जगह

कोटा न्यूज डेस्क। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के रिजल्ट शनिवार सुबह एनटीए ने जारी कर दिए है। रिजल्ट के साथ ही ऑल इंडिया रैंक भी जारी कर दी गई है और कट ऑफ भी जारी की गई है। स्टूडेंट्स रिजल्ट एनटीए की वेबसाइट पर अपने एप्लीकेशन नंबर डालकर देख सकेंगे। पांच दिन के इंतजार के बाद एनटीए ने रिजल्ट जारी कर दिए है। पांच दिन पहले एनटीए की ओर से फाइनल आंसर की जारी की गई थी। जेईई मेन के परिणामों में कोटा कोचिंग के छात्रों ने एक बार फिर परचम लहराया है।

सीएम गहलोत आज बीकानेर में राहत कैंप का करेंगे निरीक्षण, श्रीडूंगरगढ़ में सीएम कर सकते बड़ी घोषणाएं

01

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 के अप्रैल सेशन के परिणामों के साथ ही आल इंडिया रैंक भी जारी कर है। परिणामों में कोटा कोचिंग ने एक बार फिर परचम लहराया है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट चेयरमैन डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन के क्लासरूम स्टूडेंट मृणाल श्रीकांत ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 स्कोर अंक प्राप्त करते हुए आल इंडिया रैंक 3 हासिल की है। इसी तरह क्लासरूम स्टूडेंट मलय केडिया ने भी 300 में से 300 अंक प्राप्त करते हुए आल इंडिया रैंक-4 तथा कौशल विजयवर्गीय ने भी पूरे में से पूरे अंक प्राप्त करते हुए आल इंडिया रैंक-5 प्राप्त की है। इसके अलावा बड़ी संख्या में टॉप-50 और टॉप-100 में एलन स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किए हैं।

भरतपुर में सैनी समाज का आंदोलन ओबीसी आयोग से वार्ता तक रहेंगा जारी, धरनास्थल पर फिर एक आंदोलनकारी ने किया सुसाइड का प्रयास

01

इस बार जेईई मेन परीक्षा में दो अटेम्प्ट हुए थे। इन्हें मिलाकर जेईई एडवांस्ड की कट ऑफ जनरल कैटेगरी में 90.7788642, ईडब्ल्यूएस में 75.6229025, ओबीसी एनसीएल में 73.6114227, एससी 51.9776027, एसटी 37.2348772 व पीडब्ल्यूडी 0.0013527 रही है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही स्टूडेंट और कोटा में कोचिंग संस्थान रिजल्ट देखने में जुटे हुए है। इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि कोटा कोचिंग के स्टूडेंट्स टॉप टेन रैंक में होंगे। इससे पहले फाइनल प्रोविजनल आंसर-की में एनटीए ने 27 बदलाव किए थे। इसमें 17 सवालों के जवाबों में बदलाव किया गया, 9 सवालों के जवाबों को ड्रॉप किया गया है तथा 1 सवाल हिंदी माध्यम में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए ड्रॉप किया गया था।