Aapka Rajasthan

Mehngai Rahat Camp: सीएम गहलोत आज बीकानेर में राहत कैंप का करेंगे निरीक्षण, श्रीडूंगरगढ़ में सीएम कर सकते बड़ी घोषणाएं

 
Mehngai Rahat Camp:  सीएम गहलोत आज बीकानेर में राहत कैंप का करेंगे निरीक्षण, श्रीडूंगरगढ़ में सीएम कर सकते बड़ी घोषणाएं

बीकानेर न्यूज डेस्क। प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए सीएम गहलोत ने 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप की शुरूआत की है और खुद सीएम इन राहत शिविरों का अवलोकन कर जनता से इनके बारे में बातचीत भी कर रहें है। इसी कड़ी में आज छठें दिन सीएम गहलोत बीकानेर में महंगाई राहत कैंप का जायजा लेने के लिए बीकानेर के दौरे पर आ रहें है। सीएम गहलोत यहां श्रीडूंगरगढ़ के तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले बुधवार और गुरुवार को भी गहलोत बीकानेर में थे। पंजाब और श्रीगंगानगर यात्रा के बाद वो जयपुर गए और एक दिन बाद ही वापस बीकानेर आ रहे हैं। इस बार गहलोत बीकानेर में नहीं रुकेंगे, बल्कि श्रीडूंगरगढ़ से ही सीधे जयपुर के लिए वापस चले जाएंगे।

सीएम गहलोत का आज श्रीगंगानगर जिले का दौरा, महंगाई राहत कैंप का लेंगे जायजा

01


आज सीएम गहलोत सीकर से हवाई मार्ग से रवाना होकर बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के गुसाईसर बड़ा पहुंचेंगे। वे यहां प्रभा ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन व स्टाफ क्वार्टर्स का लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री यहां से डेढ़ बजे धीरदेसर चोटियान पहुंचेंगे। जहां शहीद नायक राकेश चोटिया की मूर्ति का अनावरण करेंगे। गहलोत यहां से प्रस्थान कर दोपहर में सोनियासर गोदारान में शहीद हेतराम गोदारा की मूर्ति का अनावरण करेंगे। साथ ही महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करेंगे। श्रीडूंगरगढ़ में गहलोत के साथ शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, राजस्थान स्टेट एग्रो बोर्ड के चैयरमेन रामेश्वर डूडी भी हो सकते हैं। 

बीजेपी ने बिछाई विधानसभा चुनावों की बिसात, प्रदेश में राजपूत वोटर्स को साधने की बनाई रणनीति

01

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीन दिन में दूसरी बार बीकानेर आ रहे हैं। ये उनकी जिले की सात विधानसभा सीटों से जुड़ी सक्रियता है। नोखा के जसरासर में सभा के दौरान उन्होंने तीन बड़ी घोषणाएं भी की। जिसमें वहां कॉलेज खोलने, गौण मंडी शुरू करने और उप तहसील को तहसील बनाने की घोषणा है। अब उम्मीद की जा रही है कि श्रीडूंगरगढ़ के लिए भी गहलोत कुछ घोषणाएं कर सकते हैं। श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर की घोषणा मुख्यमंत्री बजट में ही कर चुके हैं, हालांकि इसका काम अब तक शुरू नहीं हुआ है।