Aapka Rajasthan

Saini Samaj Protest:भरतपुर में सैनी समाज का आंदोलन ओबीसी आयोग से वार्ता तक रहेंगा जारी, धरनास्थल पर फिर एक आंदोलनकारी ने किया सुसाइड का प्रयास

 
Saini Samaj Protest:भरतपुर में सैनी समाज का आंदोलन ओबीसी आयोग से वार्ता तक रहेंगा जारी,  धरनास्थल पर फिर एक आंदोलनकारी ने किया सुसाइड का प्रयास

भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान के भरतपुर जिले में उठी अलग आरक्षण मांग की चिंगारी अभी तक जल रहीं है। भरतपुर के नंदबई चल रहे सैनी समाज के आंदोलन में एक युवक सुसाइड करने के बाद नया मोड़ लिया है। वहीं कल देर शाम एक और आंदोलनकारी ने पेट्रोल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया है। जिसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सैनी, शाक्य, कुशवाह, मौर्य समाज का हाइवे चक्का जाम आज  9 वें दिन भी जारी है।  आरक्षण के संबंध में सरकार की ओर से ओबीसी आयोग को चिट्ठी लिखे जाने के बाद आंदोलनकारियों ने ओबीसी आयोग से एक मई को वार्ता होने तक धरना व प्रदर्शन जारी रखने और हाइवे से नहीं हटने का फैसला लिया है।

बीजेपी ने बिछाई विधानसभा चुनावों की बिसात, प्रदेश में राजपूत वोटर्स को साधने की बनाई रणनीति

01

वही, आंदोलन स्थल पर एक व्यक्ति तोती का नगला निवासी 45 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र मूलचंद ने पेट्रोल पी लिया और उसे उपचार के लिए उच्चैन अस्पताल ले जाया गया है, स्थिति गंभीर होने के चलते आरबीएम भरतपुर रेफर कर दिया गया। जिसका इलाज आरबीएम के आईसीयू में चल रहा है। इस मामले पर भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक उपचार के दौरान प्रथम दृष्टया लगता है कि आंदोलनकारी ओम प्रकाश ने शराब का सेवन कर रखा है और पेट्रोल भी शायद शराब के नशे में ही पिया है। इधर, आंदोलनकारी मोहन सिंह सैनी के सुसाइड करने के बाद आंदोलनकारी व परिजन पोस्टमार्टम से पूर्व अपनी 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता व एक जने की नौकरी और शहीद के दर्जा की मांग में से शहीद के दर्जा की मांग को हटाकर अब बाकी दो मांगों को लेकर वार्ता हुई है। जिनको लेकर शुक्रवार शाम 7 बजे तक जिला कलेक्टर आलोक रंजन व एसपी श्याम सिंह के साथ प्रतिनिधि मंडल की वार्ता हुई। वार्ता के बाद परिजन शव लेने को सहमत हुए है । 

सीएम गहलोत आज बीकानेर में राहत कैंप का करेंगे निरीक्षण, श्रीडूंगरगढ़ में सीएम कर सकते बड़ी घोषणाएं

01

रात 10 बजे के करीब मृतक के शव का पोस्टमार्टम हुआ, पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सा अधिकारी डॉ. जिज्ञासा साहनी ने मेडिकल ज्यूरिस्ट राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सर्जन डॉ. विवेक सोनी, पैथोलॉजिस्ट डॉ. पुनीत ओझा का तीन सदस्यीय बोर्ड गठित किया, जिसने जिला कलेक्टर आलोक रंजन के निर्देश पर सूर्यास्त के बाद रात को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। जिसके बाद पता चला कि मृतक मोहन सिंह की मौत का कारण प्रथम दृष्टया फांसी लगाने के कारण होना पाया गया। जिसके बिसरा सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे। शनिवार को सुबह शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।