Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News: कांग्रेस में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच पायलट ने की सीपी जोशी से मुलाकात,सियासी गलियारों में मची हलचल

 
Rajasthan Politics News: कांग्रेस में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच पायलट ने की सीपी जोशी से मुलाकात,सियासी गलियारों में मची हलचल

जयपुर न्यूज डेस्क।  राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से उनके जयपुर स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की है। इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में एक दम से हलचल मच गई है। हालांकि इस मुलाकात को सचिन पायलट ने अनौपचारिक बताया और मुलाकात के बाद विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों से बातचीत की है।  विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रदेश में एआईसीसी द्वारा लगाए गए तीन सह – प्रभारियों के सवाल पर कहा कि समय-समय पर संगठन में बदलाव होते रहते हैं। विधानसभा चुनाव छह महीने दूर हैं, इसलिए लोगों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। इसका अच्छा संकेत जाएगा। 

भरतपुर में सैनी समाज का आंदोलन ओबीसी आयोग से वार्ता तक रहेंगा जारी, धरनास्थल पर फिर एक आंदोलनकारी ने किया सुसाइड का प्रयास

01


सचिन पायलट ने कांग्रेस नेताओं को सुझाव देते हुए कहा कि एआईसीसी के प्रतिनिधि और संगठन के कार्यकर्ता धरातल पर जाएं, कार्यकर्ताओं की भावना को समझें, मैंने खुद भी एआईसीसी में सुझाव दिए हैं। मुझे लगता है की मेरे द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करना चाहिए। पायलट ने देश की मौजूदा राजनीति के सवाल पर कहा की देश में मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। देश में महंगाई बेरोजगारी पहलवानों का धरना ज्वलंत मुद्दा है। पहलवानों के मामले में कोर्ट के दखल के बाद एफआईआर दर्ज हो रही है। खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है, उनके द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं, फिर भी केंद्र सरकार काम नहीं कर रही है। सचिन पायलट ने दिल्ली में महिला पहलवानों के चल रहे आंदोलन को लेकर कहा कि यह हम सब के लिए शर्मिंदगी की बात है कि जिन खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया और मेडल दिलाएं। आज वह सब धरने पर बैठे हैं और सरकार उनके साथ न्याय नहीं कर रही है। सरकार को महिला पहलवानों की बात सुननी चाहिए वह पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं।

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 का रिजल्ट घोषित, कोटा कोचिंग स्टूडेंट ने टाॅप 3 से 5 तक में बनाई जगह

01


कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को भाजपा नेता की ओर से विषकन्या बताए जाने के बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भाजपा नेता के बयान की निंदा की है। सचिन पायलट ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव अपनी जगह है लेकिन भाषा की मर्यादा नहीं गिरनी चाहिए। बीजेपी को कर्नाटक चुनाव में अपनी हार साफ दिखाई दे रही है इसलिए बीजेपी के नेता बौखला कर अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। सचिन पायलट ने आज विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष रही हैं और देश की कद्दावर नेता हैं, उन पर इस तरह का बयान बीजेपी की मानसिकता को दर्शाता है। सोनिया गांधी पर की गई इस तरह की टिप्पणी निंदनीय और शर्मनाक है। सचिन पायलट ने दावा किया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी।