Rajasthan Top Breaking News : राजस्थान हाईकोर्ट से मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मिली राहत, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ......
राजस्थान हाईकोर्ट से मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मिली राहत, कोर्ट ने गिरफ्तार पर लगाई रोक
राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दे कि राजस्थान के संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी घोटाला मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है जहां केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने शेखावत की गिरफ्तारी पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं। दरअसल शेखावत ने संजीवनी घोटाले में राजस्थान एसओजी में दर्ज एफआईआर संख्या-32 के खिलाफ याचिका दाखिल की थी जिस पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है।
अमृतपाल के राजस्थान में छिपने की संभावना, बाॅर्डर के 5 जिलों में चल रहा बड़ा सर्च अभियान
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के राजस्थान में छिपे होने की संभावना जताई जा रही है। राजस्थान में पु्लिस खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की धरपकड़ के लिए पाकिस्तान बॉर्डर से सटे 5 जिलों- श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर में बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसके अलावा जोधपुर, जयपुर, कोटा में भी पुलिस और एजेंसियां चौकसी बरत रही हैं। सेंट्रल एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर ही यह आशंका जताई जा रही है कि अमृतपाल राजस्थान के सरहदी इलाकों में कहीं पर शरण लेकर छिपा हुआ है। गंगानगर और हनुमानगढ़ पंजाब और पाकिस्तान दोनों के बॉर्डर एरिया पर हैं, यहां सिख समाज के लोग भी बड़ी तादाद में रहते हैं, बोलचाल,भाषा, हुलिये और पहनावे के आधार पर अमृतपाल ऐसी जगहों में शहर के बाहरी इलाकों में छिप सकता है, इसकी भी पूरी आशंका है।
विधानसभा चुनावों से पहले फिर उठी जातीय वर्चस्व की लड़ाई, भरतपुर में चुनावों से 7 महीने पहले खेल शुरू
राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और अब सभी राजनीतिक दल रणनीति बनाने में जुट गए है। वहीं राजस्थान में जातीय वर्चस्व को लेकर एक बार फिर लड़ाई देखने को मिल रही है। दरअसल जातियों के वर्चस्व के हिसाब से बंटे राजस्थान के हर जिले में अपने आराध्य की मूर्ति को लेकर लोग काफी संवेदनशील होते हैं। ऐसे में मूर्ति लगाने को लेकर विवाद होते देर नहीं लगती है और ऐसा ही चुनावो से पहले बड़ा खेल भरतपुर में देखने को मिला है। भरतपुर में मूर्ति लगाने को लेकर बवाल हो गया जहां सड़कों पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और आगजनी की गई है।
राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और बीजेपी अब इसकी रणनीति बनाने में जुट गई है। इसी के चलते राजस्थान की राजधानी में 2008 में हुआ जयपुर बम ब्लास्ट मामला चुनावों से पहले अब बड़ा मुद्दा बन सकता है। धमाके के आरोपियों के बीते दिनों हाईकोर्ट से बरी हो जाने के बाद बीजेपी अब इसे चुनावी मुद्दा बनाने में जुट गई है जहां बुधवार को जयपुर में बीजेपी नेताओं ने ब्लास्ट पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ एक कैंडल मार्च निकाला है । जानकारी के मुताबिक बीजेपी के सभी दिग्गज नेता कैंडल लेकर रामलीला मैदान से निकले और सांगानेरी गेट के हनुमान मंदिर तक गए। मालूम हो कि बीजेपी लगातार 13 मई 2008 को हुए सीरियल बम ब्लास्ट में मारे गए बेगुनाह लोगों के दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रही है।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में गुटबाजी फिर सामने आ रही है। सीएम गहलोत से पिछली वसुंधरा सरकार के घोटालों और भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर पायलट के अनशन और प्रेस कांफ्रेंस करने का मामला दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान में गरमाया हुआ है। प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पायलट के खिलाफ बुधवार को हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी है। इसके बाद कांग्रेस आलाकमान लेवल पर एक्शन के लिए चर्चा का दौर शुरू हो गया है। इसी मुद्दे पर गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के निवास पर मंथन बैठक बुलाई गई है। खड़गे के निवास पर आज बैठक प्रस्तावित है। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और केसी वेणुगोपाल भी बैठक में शामिल होंगे।
जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, एएसआई 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
राजस्थान के जोधपुर जिले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसीबी ने जोधपुर ग्रामीण बिलाड़ा थाने के एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। जोधपुर ग्रामीण बिलाड़ा थाने के एएसआई रामाकिशन बिश्नोई ने युवक से भैंस चोरी का आरोपी नहीं बनाने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की स्पेशल टीम ने 7 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों रिश्वतखोर एएसआई को दबोचा लिया है। फिलहाल एसीबी की टीम अग्रीम कार्रवाई में जुटी हुई है।
भरतपुर में महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने को लेकर भड़का बवाल, आगजनी के बीच भारी पुलिस बल तैनात
राजस्थान की बड़ी खबर भरतपुर जिले से सामने आई है। भरतपुर में महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने को लेकर बवाल देखने को मिला है। स्थानीय लोग नदवई के बैलारा चौक पर महाराजा की मूर्ति लगाना चाहते हैं, जबकि जिला प्रशासन ने यह मूर्ति कुम्हेर चौराहे पर लगाने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पहले भरोसा दिया था कि महाराजा सूरजमल की मूर्ति बैलारा चौक पर ही लगाई जाएगी, लेकिन बुधवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस में जैसे ही उन्होंने इस मूर्ति के लिए कुम्हेर चौराहे का नाम लिया तो लोग भड़क गए।
विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम गहलोत हुए एक्टिव, विजन 2030 बनाकर जनता को दिया बड़ा संदेश
राजस्थान में इस साल दिसंबर माह में विधानसभा के चुनाव होने वाले और अब सीएम अशोक गहलोत पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रहें है। राजस्थान में कांग्रेस की कलह के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं जहां आज जयपुर में अपने आवास पर सीएम ने कांग्रेस की चुनावी रणनीति के बारे में बताते हुए प्रदेश भर में 24 अप्रैल से ‘महंगाई राहत कैंप’ लगाने का ऐलान किया है। सीएम गहलोत ने बताया कि हमारी सरकार का 2030 तक राजस्थान को देश में नंबर वन बनाना है। सीएम गहलोत ने कहा कि हम चुनावों में सरकार की 10 योजनाओं पर फोकस कर रहे हैं और हमारी प्राथमिकता है कि जरूरतमंद लोगों तक हमारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।
राजधानी जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, बदमाशों ने की एक युवती को किडनैप करने की कोशिश
प्रदेशभर में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर जहां बीजेपी लगात्तार कांग्रेस के खिलाफ हमलावर होती नजर आई है। वहीं राजधानी जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद दिखाई दिए है। जयपुर में बदमाशों ने एक युवती को किडनैप करने की कोशिश की है। बाइक पर आए बदमाशों ने मुंह दबाकर उसे जबरन बैठाना चाहा और विरोध करने पर बदमाशों ने उसका गला दबा दिया। शोर-शराबा होने पर बदमाश उसका मोबाइल लूट कर फरार हो गए। रामनगरिया थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि अप्रैल में तापमान बढ़ रहा है लेकिन तपिश अभी तक बेहद कम है। हवा में नमी के कारण तापमान का असर नहीं पड़ रहा है। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि बुधवार को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर (उत्तर), अलवर(दक्षिण), नागौर (पश्चिम), झुंझुनू, सीकर सहित आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बूंदा बांदी या हल्की वर्षा व अचानक 20-40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।