Rajasthan Politics News: सचिन पायलट के अनशन पर आज दिल्ली में हाईकमान की बैठक, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पायलट के खिलाफ सौपी रिपोर्ट
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में गुटबाजी फिर सामने आ रही है। सीएम गहलोत से पिछली वसुंधरा सरकार के घोटालों और भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर पायलट के अनशन और प्रेस कांफ्रेंस करने का मामला दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान में गरमाया हुआ है। प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पायलट के खिलाफ बुधवार को हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी है। इसके बाद कांग्रेस आलाकमान लेवल पर एक्शन के लिए चर्चा का दौर शुरू हो गया है। इसी मुद्दे पर गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के निवास पर मंथन बैठक बुलाई गई है। खड़गे के निवास पर आज बैठक प्रस्तावित है। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और केसी वेणुगोपाल भी बैठक में शामिल होंगे।
जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, एएसआई 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
प्रभारी रंधावा ने बुधवार को दिल्ली में कहा था कि राजस्थान को पंजाब नहीं बनने देंगे। पायलट पर पहले ही एक्शन होना चाहिए था, हुआ नहीं, लेकिन अब कार्रवाई होगी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा था कि मुझे दो दिन का समय दीजिए। ऐसे में पायलट की मुश्किल है इसलिए बढ़ सकती हैं, क्योंकि पार्टी हाईकमान की ओर से प्रभारी की पूर्व चेतावनी के बावजूद पायलट ने अनशन किया। इतना ही नहीं इससे एक दिन पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पायलट ने यह बात भी सार्वजनिक की थी कि कांग्रेस हाईकमान को उन्होंने जो सुझाव दिए थे, उसमें एक प्वाइंट यह भी शामिल था कि पिछली वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों की जांच कांग्रेस सरकार यानी मुख्यमंत्री और गृह मंत्री होने के नाते गहलोत करवाएं, लेकिन उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बयान को सीधे-सीधे कांग्रेस हाईकमान पर ही आरोप माना जा रहा है।
वही बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि क्या युवा नेता सचिन पायलट पर कांग्रेस पार्टी कोई सख्त कार्रवाई करने की हिम्मत जुटा पाएगी। क्योंकि यह चुनावी साल है और राजस्थान में इसका बड़ा डैमेज कांग्रेस पार्टी को होगा। 25 सितंबर 2022 को समानान्तर विधायक दल की बैठक बुलाने के मामले में मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ पर ही अभी तक कोई कार्रवाई पार्टी नहीं कर सकी है। क्या पायलट की समझाइश की जाएगी या अब उन पर एक्शन लिया जाएगा, यही बड़ा सवाल है।