Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: भरतपुर में महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने को लेकर भड़का बवाल, आगजनी के बीच भारी पुलिस बल तैनात

 
Rajasthan Breaking News: भरतपुर में महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने को लेकर भड़का बवाल, आगजनी के बीच भारी पुलिस बल तैनात

भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर भरतपुर जिले से सामने आई है। भरतपुर में महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने को लेकर बवाल देखने को मिला है। स्थानीय लोग नदवई के बैलारा चौक पर महाराजा की मूर्ति लगाना चाहते हैं, जबकि जिला प्रशासन ने यह मूर्ति कुम्हेर चौराहे पर लगाने के आदेश दिए हैं।  इस संबंध में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पहले भरोसा दिया था कि महाराजा सूरजमल की मूर्ति बैलारा चौक पर ही लगाई जाएगी, लेकिन बुधवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस में जैसे ही उन्होंने इस मूर्ति के लिए कुम्हेर चौराहे का नाम लिया तो लोग भड़क गए। 

विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम गहलोत हुए एक्टिव, विजन 2030 बनाकर जनता को दिया बड़ा संदेश

01


इसके चलते बैलारा गांव और आसपास के लोग सड़क पर उतर गए और बैलारा चौक की ओर बढ़ने लगे।  पुलिस को लगा कि लोग मूर्ति लगाने के लिए बने गुंबद पर चढ़ सकते हैं या इसे क्षतिग्रस्त कर सकते हैं। ऐसे में पुलिस ने ग्रामीणों को रोकने की कोशिश की और देखते ही देखते हालात इतने खराब हो गए कि ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।  कई जगह सड़क पर टायर जलाकर और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।  हालात बेकाबू होते देख पुलिस को भी स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए टीयर गैस के गोले छोड़ने पड़े और हल्का बल प्रयोग करना पड़ा है। 

पीएम मोदी का 2014 के पूर्व रेल मंत्रियों को भ्रष्ट बताना चुनावी एजेंड़ा- सीएम अशोक गहलोत

01


मौके पर तनाव बढ़ने की स्थिति में देर रात खुद जिला कलक्टर आलोक रंजन और एसपी श्याम सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात करने की कोशिश की है। लेकिन लोग अपनी बात पर अड़े रहे है। बता दे कि भरतपुर में तीन अलग अलग स्थानों पर महाराजा सूरजमल, बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर और भगवान परसुराम की मूर्तियां लगनी है. पिछले दिनों संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने तीनों मूर्तियों के लिए स्थान तय किया था। इसमें कुम्हेर चौराहे पर महाराजा सूरजमल, बैलारा चौराहे पर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर और नगर चौराहे पर भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने की बात कही गई थी। जबकि स्थानीय लोग बैलारा चौक पर महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने की मांग कर रहे हैं।