Aapka Rajasthan

ACB Trap: जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, एएसआई 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

 
ACB Trap: जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, एएसआई 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान के जोधपुर जिले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसीबी ने जोधपुर ग्रामीण बिलाड़ा थाने के एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।  जोधपुर ग्रामीण बिलाड़ा थाने के एएसआई रामाकिशन बिश्नोई ने युवक से भैंस चोरी का आरोपी नहीं बनाने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की स्पेशल टीम ने 7 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों रिश्वतखोर एएसआई को दबोचा लिया है। फिलहाल एसीबी की टीम अग्रीम कार्रवाई में जुटी हुई है।

भरतपुर में महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने को लेकर भड़का बवाल, आगजनी के बीच भारी पुलिस बल तैनात

01

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक बिलाड़ा थाने का एएसआई रामाकिशन बिश्नोई ने भैंस चोरी का आरोपी नहीं बनाने की एवज में 15 हजार रुपए की मांग कर रहा था। रिश्वत की रकम नहीं देने पर लगातार परेशान भी कर रहा था।  शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने रामकिशन बिश्नोई को परिवादी से 7000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। 

राजस्थान में कोरोना का फिर बढ़ रहा खतरा, बीते 24 घंटे में 350 से ज्यादा मामले सामने आने के साथ एक की मौत

01

बता दे कि कि एसीबी राजस्थान राज्य कर्मियों के साथ-साथ केंद्रीय कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने को अधिकृत है। इससे पहले जोधपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बाड़मेर में बड़ी कार्रवाई की थी। गीरल लिग्नाइट लिमिटेड का डिप्टी चीफ इंजीनियर 36 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। जोधपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम आरोपी डिप्टी चीफ इंजीनियर से पूछताछ में जुटी है।  परिवादी ने बताया कि कमिशन नहीं देने के एवज में डिप्टी चीफ इंजीनियर 7 लाख रुपये के बिल पास नहीं कर रहा था।