Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम गहलोत हुए एक्टिव, विजन 2030 बनाकर जनता को दिया बड़ा संदेश

 
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम गहलोत हुए एक्टिव, विजन 2030 बनाकर जनता को दिया बड़ा संदेश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल दिसंबर माह में विधानसभा के चुनाव होने वाले और अब सीएम अशोक गहलोत पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रहें है। राजस्थान में कांग्रेस की कलह के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं जहां आज जयपुर में अपने आवास पर सीएम ने कांग्रेस की चुनावी रणनीति के बारे में बताते हुए प्रदेश भर में 24 अप्रैल से ‘महंगाई राहत कैंप’ लगाने का ऐलान किया है।  सीएम गहलोत ने बताया कि हमारी सरकार का 2030 तक राजस्थान को देश में नंबर वन बनाना है। सीएम गहलोत ने कहा कि हम चुनावों में सरकार की 10 योजनाओं पर फोकस कर रहे हैं और हमारी प्राथमिकता है कि जरूरतमंद लोगों तक हमारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। 

विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत और पायलट में नहीं हुई सुलह, पायलट के दिल्ली दौरे को लेकर सियासत में हलचल

01


सीएम गहलोत ने शिक्षा और स्वास्थ्य और सोशल सिक्योरिटी पर जोर देते हुए राजस्थान चुनावों को लेकर कांग्रेस का खाका पेश किया है।  मालूम हो कि सचिन पायलट के हाल के प्रकरण के बाद कांग्रेस आलाकमान ने गहलोत के कामों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। दिल्ली से शीर्ष नेतृत्व की ओर कहा गया कि हम 2023 में गहलोत सरकार की आमजन को राहत देने वाली योजनाओं पर चुनावी मैदान में उतरेंगे। सीएम ने चुनावी खाका पेश करते हुए जिक्र किया कि जब 25 साल पहले मैं पहली बार सीएम बना था उस दौरान जनता तक सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं पहुंच पाती थी। सीएम गहलोत ने कहा कि मैं चुनावों के दौरान रैलियों में लोगों से हाथ खड़े करवाकर योजनाओं के बारे में पूछता था तब बहुत कम लोगों को जानकारी होती थी। 

पीएम मोदी का 2014 के पूर्व रेल मंत्रियों को भ्रष्ट बताना चुनावी एजेंड़ा- सीएम अशोक गहलोत

01

सीएम गहलोत के मुताबिक हम इस बार महंगाई राहत कैंप इसलिए लगा रहे हैं ताकि सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचे और हम जनता को उनका फायदा पहुंचा सकें। सीएम गहलोत ने बताया कि सरकार की ओर से पहले फेज में 700 कैंप लगाए जाएंगे और इसके बाद प्रदेशभर में ऐसे ही 2700 राहत कैंप लगेंगे। सीएम गहलोत ने आगे कहा कि हमारी सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम लेकर आई है जिस पर विशेषज्ञ उसके खिलाफ आर्टिकल लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इसलिए ओपीएस लेकर आए हैं ताकि 35 साल नौकरी करने के बाद कोई भी बाजार के भरोसे ना रहे। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार लोगों को यह विश्वसा दिलाना चाहती है कि हम उनके साथ खड़े हैं। वहीं अपने विजन को लेकर सीएम ने कहा कि अगर प्रदेश की जनता ठान लें तो हम 2030 तक देश में नंबर वन बन सकते हैं क्योंकि इस अभियान में हर नागरिक को अपनी भागीदारी निभानी पड़ेगी।