Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:राजस्थान में अति भारी बारिश से मची तबाही, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:राजस्थान में अति भारी बारिश से मची तबाही, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत।  जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.....

राजस्थान में अति भारी बारिश से मची तबाही, प्रदेश के कई जिलों में नदियों में उफान से बने बाढ़ के हालात

प्रदेश के कई जिलों में नदी-नालों में उफान से कई गांव टापू बन गए और वहां पर बाढ़ के हालत बन गए है। राजस्थान के कोटा, बूंदी, झालवाड़, करौली, धौलपुर, टोंक, सिरोही और उदयपुर में बाढ़ के हालात बने हुए है। इन जिलों में नदिया उफान पर है और उनके भराव क्षेत्र में आने वाले गांव और मकान जलमग्न हो गए है।

 दिल्ली की महिला को धौलपुर में नौकरी का झांसा देकर किया गैंगरेप, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

धौलपुर जिले में दिल्ली निवासी एक महिला के साथ दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। नौकरी के बहाने एक लड़की ने दिल्ली से लड़की को बुला लिया और उसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया। उसके दो दोस्तों ने भी उसका साथ दिया। लड़की रोती गिडगिड़ाती रही लेकिन बदमाशों ने उसे नहीं छोड़ा। बाद में अधमरी हालत में छोड़कर रातों रात फरार हो गए।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का कांउटडाउन शुरू, सीएम गहलोत ने अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर दिया बड़ा बयान

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इंकार करने के बाद अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को यह पद दिया जा सकता है। इसके कयास लगाए जा रहें है। हांलाकि सीएम गहलोत ने राहुल गांधी को ही अध्यक्ष बनाए जाने की अपील की है। लेकिन अभी तक इस पर उन्होने किसी प्रकार का जवाब नहीं दिया है। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी काउंटडाउन शुरू हो गया है। 

राजस्थान की राजनीति में बड़ी हलचल, आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव की संभावना

राजस्थान में अगले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले है और इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर सीएम गहलोत की संभावित नियुक्ति से राजस्थान की राजनीति में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है।  मिली जानकारी के अनुसार गांधी परिवार के बीच अशोक गहलोत को अध्यक्ष बनाने पर आम सहमति बनी है। कल सुबह गहलोत से मुलाकात के बाद सोनिया ने राहुल गांधी से मुलाकात की है। 

सिरोही में भारी बारिश से नदी-नालों में आया उफान, काछोली नदी के तेज बहाव में बहे दो युवक की तलाश जारी

प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए है। राजस्थान के सिरोही जिले में भारी बारिश से नदी-नालों में उफान देखने को मिला है। सिरोही जिले में बाढ़ के हालत को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट किया गया है। वहीं भारी बारिश के कारण सिरोही जिले में काछोली नदी में उफान आ गया और इस नदी में दो युवकों के बहने की सूचना मिली है। जिनको बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी, यहां देखे अपना रिजल्ट

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।  इनके नतीजों की घोषणा आज दोपहर में की गई है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in और education.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री सहित कई छात्र नेताओं पर केस दर्ज, प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने की मिली अनुमति

राजस्थान यूनिवर्सिटी झगड़े के मामले में एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री सहित कई छात्र नेताओं पर केस दर्ज किया गया है। हालांकि देर रात इसके दोनों प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने की अनुमति मिल गई है। बता दे कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में मंगलवार को नामांकन वापसी के दिन जबरदस्त हंगामा हुआ। 


बारां जिले में कालीसिंध नदी में उफान से आई बाढ़, भारतीय वायुसेना के हेलीकाॅप्टर से लोगों को किया जा रहा रेस्क्यू

राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान हुई अति भारी बारिश ने कई जिलों में बाढ़ के हालात बना दिए है। राजस्थान में भारी बारिश से कोटा संभाग के बारां, झालावाड़ में हालात बेकाबू होते नजर आ रहें है। बारां जिले में कालीसिंध में उफान आने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके है। जहां एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमे लोगों के लिए मददगार बनी हुई है।


कोटा जिले में बाढ़ से बिगड़े हालात, हजारो मकान हुए जलमग्न और कई गांव बने टापू

राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ आ चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित जिला कोटा बना हुआ है। कोटा में नदी-नालों में उफान आ चुका है और निचले इलाको में पानी भरने से हजारों मकान जलमग्न हो गए है और कई गांव टापू बन गए है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमे लगी हुई है।

अजमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, किशनगढ़ में आबकारी इंस्पेक्टर 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

राजस्थान में एक बार फिर एसीबी का एक्शन देखने को मिला है। आज राजस्थान के अजमेर जिले में एसीबी की की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। अजमेर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा परिवादी से उसकी चार शराब की दुकानों को निर्बाध रूप से चलाने देने की एवज में रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था।