Rajasthan Students Union Election 2022: एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री सहित कई छात्र नेताओं पर केस दर्ज, प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने की मिली अनुमति
जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी झगड़े के मामले में एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री सहित कई छात्र नेताओं पर केस दर्ज किया गया है। हालांकि देर रात इसके दोनों प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने की अनुमति मिल गई है। बता दे कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में मंगलवार को नामांकन वापसी के दिन जबरदस्त हंगामा हुआ। जिसके चलते स्क्रूटनी कमेटी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के महासचिव और उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नामांकन खारिज कर दिए। इससे भड़के उम्मीदवार ने फांसी लगाने की कोशिश की है। साथ ही एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक आत्मदाह तक की चेतावनी दे डाली। करीब 12 घंटे तक चले ड्रामे के बाद मंगलवार देर रात करीब साढ़े दस बजे दोनों उम्मीदवारों के रद्द नामांकन बहाल कर दिए गए।
कोटा जिले में बाढ़ से बिगड़े हालात, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
मुख्य चुनाव अधिकारी हर्ष द्विवेदी ने एबीवीपी के महासचिव पद के उम्मीदवार अरविंद झांझरा और उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार साक्षी शर्मा का नामांकन खारिज कर दिया था। इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डीएसडब्ल्यू ऑफिस में ही धरना शुरू कर दिया। इस दौरान कई बार पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए थे। विवाद लगातार बढ़ने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। मंगलवार देर रात करीब 10:30 बजे यूनिवर्सिटी लीगल एडवाइजर टीम ने एक्सपर्ट से बातचीत कर दोनों प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने की स्वीकृति दे दी है। इस फैसले के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।
Naresh Meena, Niharika Jorwal, Vs. Abhishek Chaudhary.#RajasthanUniversity #abhishekchoudhary @withabhinsui pic.twitter.com/tFVsWdbJ6y
— मुकेश ईशराण (@mukesheshran111) August 24, 2022
मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार, महासचिव के एबीवीपी उम्मीदवार अरविंद झांझरा ने कोर्ट के नियमों के विपरीत नामांकन दाखिल किया था, वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए साक्षी ने गलत दस्तावेज पेश किए थे। ऐसे में दोनों प्रत्याशियों का नामांकन खारिज हो गया । इसे लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता डीएसडब्ल्यू ऑफिस में हंगामा करने लगे। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में निहारिका मीणा के समर्थक नरेश मीणा प्रताप भानु मीणा से भिड़ गए। इस दौरान नरेश ने भानु का कॉलर पकड़ लिया। नरेश मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप। कहा अशोक गहलोत नहीं चाहते मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका जीते चुनाव लेकिन वह अपनी गलतफहमी मिटा दें।