RSOS 10th 12th result 2022:राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी, यहां देखे अपना रिजल्ट
जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इनके नतीजों की घोषणा आज दोपहर में की गई है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in और education.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। आज शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा संकुल के ब्लॉक पांच में स्थित सभागार में परिणाम जारी किया है।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं व 12वीं कक्षाओं में करीब सवा लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इसमें दसवीं कक्षा के 65 हजार और 12वीं क्लास के करीब 60 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। आपको बता दें कि ये परीक्षा मई और जून में आयोजित हुई थी। स्टेट ओपन की परीक्षा में 10वीं में 64 हजार और 12वीं में 61 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा का 27 जुलाई तक कॉपी मूल्यांकन का कार्य चला था। जो पूरा होने के बाद आज इसका परिणाम घोषित किया गया है। रिजल्ट 50 प्रतिशत रहा है।
यह पहला अवसर था जब स्टेट ओपन स्कूल की इन दोनों कक्षाओं का परिणाम एक साथ घोषित किया गया है। इससे पहले हमेशा 10वीं और 12वीं का परिणाम अलग-अलग दिन जारी होता रहा है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित होने से 11वीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों और विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं दे रहे विद्यार्थियों को राहत मिल सकेगी।