Aapka Rajasthan

Rajasthan mansoon 2022: राजस्थान में अति भारी बारिश से मची तबाही, प्रदेश के कई जिलों में नदियों में उफान से बने बाढ़ के हालात

 
Rajasthan mansoon 2022: राजस्थान में अति भारी बारिश से मची तबाही, प्रदेश के कई जिलों में नदियों में उफान से बने बाढ़ के हालात

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में इस साल अति भारी बारिश ने तबाही मच दी है। प्रदेश के कई जिलों में नदी-नालों में उफान से कई गांव टापू बन गए और वहां पर बाढ़ के हालत बन गए है। राजस्थान के कोटा, बूंदी, झालवाड़, करौली, धौलपुर, टोंक, सिरोही और उदयपुर में बाढ़ के हालात बने हुए है। इन जिलों में नदिया उफान पर है और उनके भराव क्षेत्र में आने वाले गांव और मकान जलमग्न हो गए है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का कांउटडाउन शुरू, सीएम गहलोत ने अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर दिया बड़ा बयान

01


मध्य प्रदेश और हाड़ौती क्षेत्र में हो रही बारिश से कोटा बैराज से लगातार पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। गांधी सागर के कैचमेंट एरिया में पानी की अधिक आवक होने पर कोटा बैराज के गेज को मेंटेन करने के लिए लगातार निकासी की जा रही है।  मध्यप्रदेश के मंदसौर, कोटा और झालावाड़ क्षेत्र में हुई बारिश से चंबल नदी उफान पर है। वर्तमान में चंबल नदी का पुराना पुल पूरी तरह से डूब चुका है। एहतियात के तौर पर आरएसी और पुलिस बल को चंबल पुल के आसपास तैनात किया गया है। मंगलवार रात को 15 लाख से अधिक क्यूसेक पानी चंबल में रिलीज करने के बाद राजाखेड़ा, धौलपुर, सरमथुरा और बाड़ी उपखंड क्षेत्र के 40 गांव डूबने की हालात में आ चुके हैं। गांवों से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना की टुकड़ी और एसडीआरएफ की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में लगाई गई है। खाद्य सामग्री के साथ मेडिकल टीमें डूब क्षेत्र में तैनात हैं। नदी के निचले इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर अस्थाई आवास बनाकर पहुंचाया जा रहा है। 

राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी, यहां देखे अपना रिजल्ट

01


चंबल नदी के उफान पर होने के चलते प्रदेश के सबसे लंबे ब्रिज के दो स्पान में गेप बढ़ गया है। चंबल नदी से भी करीब पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।चंबल के लो लाइन की करीब दो दर्जन से ज्यादा कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं। जिनमें करीब 10 हजार की आबादी प्रभावित है। ये कॉलोनियां लगातार तीसरे दिन भी पानी की जद में ही बने हुए हैं। इसी तरह से बारां जिले के सीसवाली कस्बे और पलायथा गांव के साथ कोटा जिले के इटावा में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। वहीं जिससे मध्य प्रदेश और झालावाड़ और बारां जिले में भी लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। इसके अलावा सिरोही और उदयपुर जिले में भी नदी -नालो में उफान से कई गांव टापू बन गए है।