Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सिरोही में भारी बारिश से नदी-नालों में आया उफान, काछोली नदी के तेज बहाव में बहे दो युवक की तलाश जारी

 
Rajasthan Breaking News: सिरोही में भारी बारिश से नदी-नालों में आया उफान, काछोली नदी के तेज बहाव में बहे दो युवक की तलाश जारी

सिरोही न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए है। राजस्थान के सिरोही जिले में भारी बारिश से नदी-नालों में उफान देखने को मिला है। सिरोही जिले में बाढ़ के हालत को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट किया गया है। वहीं भारी बारिश के कारण सिरोही जिले में काछोली नदी में उफान आ गया और इस नदी में दो युवकों के बहने की सूचना मिली है। जिनको बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

उदयपुर में भारी बारिश से नदी और नालों में आया उफान, जिले के समस्त निजी और सरकारी स्कूलों में कल 24 अगस्त को रहेंगा अवकाश

01


मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम काछोली नदी के तेज बहाव में दो युवक बह गए और जिनको बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम नदी में उतरी। लेकिन तेज बहाव के कारण एनडीआरएफ की नाव पलट गई और इसमे सवार जवान ने चट्टान के पास एक पेड़ को पकड़ कर अपनी जान बचाई है। वहीं नदी में बहे दो युवकों में से एक को बचा लिया गया है और दूसरे युवक की तलाश जारी है। रात में अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान को रोका गया और आज सुबह एक बार फिर युवक की तलाश की जा रहीं है।

अजमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, किशनगढ़ में आबकारी इंस्पेक्टर 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01


नदी-नाले उफान से आसपास के गांवों का 4-5 घंटों तक संपर्क कट गया है।  6.14 मीटर भराव क्षमता वाला उड़वारिया बांध ओवरफ्लो हो गया। रात 9 बजे अणगौर बांध भी ओवरफ्लो हो गया। इधर, पामेरा गांव की नदी में वेग बढ़ने से बाइक चालक बह गया, जिसे लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला है।