Aapka Rajasthan

Action of ACB: अजमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, किशनगढ़ में आबकारी इंस्पेक्टर 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
Action of ACB: अजमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, किशनगढ़ में आबकारी इंस्पेक्टर 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

अजेमर न्यूज डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर एसीबी का एक्शन देखने को मिला है। आज राजस्थान के अजमेर जिले में एसीबी की की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। अजमेर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा परिवादी से उसकी चार शराब की दुकानों को निर्बाध रूप से चलाने देने की एवज में रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था। जिसपर आज अजमेर एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस वक्त एसीबी द्वारा आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी भी ली जा रही है।

राजस्थान में कोटा सहित कई जिलों में बाढ़ से लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित, मदद के लिए बुलाया गया सेना का हेलिकाॅप्टर

01


एसीबी डीआईजी समीर कुमार सिंह ने बताया कि अजमेर एसीबी इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि किशनगढ़ में स्थित उसकी चार शराब की दुकानों को निर्बाध रूप से चलाने देने की एवज में आबकारी निरीक्षक व्रत किशनगढ़ शिशुपाल द्वारा प्रति दुकान 5 हजार रुपए प्रति महीने के हिसाब से 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। एसीबी ने परिवादी से मिली शिकायत का सत्यापन किया और मंगलवार को अजमेर इकाई के उपाधीक्षक प्रभुलाल कुमावत के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक व्रत किशनगढ़ शिशुपाल को परिवादी से 20 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जिससे एसीबी पूछताछ में जुटी है।

जैसलमेर जिले की फील्ड फायरिंग रेंज में भारत में निर्मित पिनाका मिसाइल के अपग्रेड वर्जन का किया सफल परीक्षण

01

एसीबी द्वारा आरोपी आबकारी निरीक्षक शिशुपाल के आवास और अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है। एसीबी ने मामले में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।