Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: फिर उठने लगी सचिन को सीएम बनाने की मांग, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: फिर उठने लगी सचिन को सीएम बनाने की मांग, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.......

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में सियासी हलचल, फिर उठने लगी सचिन को सीएम बनाने की मांग

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए अक्टूबर में चुनाव होने हैं, लेकिन 22 सितंबर तक यह क्लियर हो जाएगा कि अध्यक्ष पद के लिए कौन-कौन दावेदार हैं। इधर, इन चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस में सियासी हलचल शुरू हो गई है। सियासी संकट के दौरान सचिन पायलट के साथ रहे समर्थक अब फिर से उन्हें सीएम बनाने की मांग करने लगे हैं।


सीएम गहलोत ने राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर बीजेपी पर कसा तंज, पीएम मोदी पर किया पलटवार

सीएम अशोक गहलोत ने आज इंदिरा गांधी शहरी योजना की शुरूआत करते हुए बीजेपी पर तंज कसा है। मनरेगा की तर्ज पर आज प्रदेश में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत की गई है। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेवड़ी बांटने के बयान पर पलटवार करते हुए जनता की सेवा को सरकार की जिम्मेदारी बताया है। 


मौसम विभाग ने प्रदेश में 2 दिन बाद बारिश की जताई संभावना, इन 9 जिलों में किया गया बारिश का अलर्ट जारी

राजस्थान में अभी मानसून विदा नहीं हुआ, लेकिन बारिश का सिलसिला धीमा पड़ने से गर्मी के तेवर तेज हो गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश भी हुई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, तेज गर्मी से 11 सितंबर से राहत मिलने की संभावना है। बंगाल की मध्य खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है। जल्द ही अगले 24 घंटों में कम दबाव के क्षेत्र में बादल समुद्र तट को पार करके सेंट्रल इंडिया के राज्यों की तरफ बढ़ेगा। 


झुंझुनूं में कार शोरूम में लगी भीषण आग, हुंडई कार कंपनी की करोड़ रूपए की गाडियां जलकर हुई खाक

राजस्थान के झुंझुनूं शहर के रीको के हुंडई कार शोरूम में आग लगने की खबर सामने आई है। इस आगजनी की घटना में करोड़ो रूपए की गाडिया जलकर खाक हो गई है। शोरूम के गार्ड ने आग लगी देख पुलिस और दमकल को इसकी सूचना दी है। आग लगने की सूचना पर झुंझुनूं नगर परिषद की तीन दमकल मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया था। 


डूंगरपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पुलिस थाने के एएसआई और काॅन्स्टेबल को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

डूंगरपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। डूंगरपुर के आसपुर थाना परिसर में एक एएसआई और एक कांस्टेबल को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल डूंगरपुर एसीबी की आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही दोनों आरोपियों को डूंगरपुर एसीबी की कोर्ट में पेश किया जायेगा। 

सीएम गहलोत करेंगे आज इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ, योग्य व्यक्ति को मिलेंगा 100 दिवस का रोजगार

जल्द ही प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में भी 100 दिन रोजगार की गारंटी मिलेगी। सूबे के मुखिया गहलोत सरकार ग्रामीण की तर्ज अब शहरी क्षेत्र के लोगों को भी इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर में तो प्रभारी मंत्री प्रभार वाले जिलों में करेंगे। इस योजना में अच्छा प्रदर्शन करने वाले निकाय को पुरस्कृत किया जाएगा। 

प्रदेश को मिली सीएम शिक्षक और प्रहरी आवास योजना की सौगात, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने किया शुभारंभ

राजस्थान को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बहु आकांक्षी शिक्षक और प्रहरी आवास योजना की सौगत दी गई है। इस योजना का लोकार्पण यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने किया है। इस अवसर पर मंत्री धारीवाल, बीडी कल्ला, राजेंद्र यादव और विधायक गंगा देवी ने ने आवंटियों को फ्लैट की चाबियां भी सौंपी है। 


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर आएंगे, तनोट मंदिर कॉम्प्लेक्स परियोजना का करेंगे शिलान्यास

आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय राजस्थान के दौरे पर पहुंचने वाले है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर आएंगे। आगमन पर बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह उनका स्वागत करेंगे, साथ ही वे सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर चर्चा करेंगे। 

बीकानेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख रूपए की रिश्वत लेते जिला परिषद सदस्य को किया गिरफ्तार

 बीकानेर में आज एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसीबी की स्पेशल यूनिट ने एक मुकदमे को वापस लेने की एवज में 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते बीकानेर के जिला परिषद सदस्य को ट्रैप किया है। फिलहाल एसीबी की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। 

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, सीएम गहलोत और पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की आयु में निधन हो गया है। बकिंघम पैलेस ने निधन की घोषणा कर दी है। वे 70 साल तक ब्रिटेन की क्वीन रहीं है। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने शोेक जताया है। एलिजाबेथ को वर्ष 1952 में ब्रिटेन की महारानी बनाया गया था। जून 1953 में उनकी ताजपोशी हुई थी।