Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर आएंगे, तनोट मंदिर कॉम्प्लेक्स परियोजना का करेंगे शिलान्यास

 
Rajasthan Politics: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर आएंगे, तनोट मंदिर कॉम्प्लेक्स परियोजना का करेंगे शिलान्यास

जैसलमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आगामी विधानसभा 2023 चुनावों की तैयारियों में अब बीजेपी पूरी तरह से जुट गई है। जिस के चलते बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के मंत्री प्रदेश के दौरे कर जमीन तराशने और पार्टी को मजबूत करने में लग गए है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय राजस्थान के दौरे पर पहुंचने वाले है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर आएंगे। आगमन पर बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह उनका स्वागत करेंगे, साथ ही वे सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर चर्चा करेंगे। 

बीकानेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख रूपए की रिश्वत लेते जिला परिषद सदस्य को किया गिरफ्तार

01

अपने जैसलमेर दौरे पर अमित शाह पर्यटन मंत्रालय द्वारा सीमा पर्यटन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री तनोट मन्दिर कॉम्पलेक्स परियोजना सीमा सुरक्षा बल सेक्टर जैसलमेर का भूमि पूजन एवं परियोजना की आधारशिला रखेंगे। भारत सरकार की इस परियोजना से सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास होगा। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह तनोट में प्रसिद्ध 1965 भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए वीरों की याद में बने 'विजय स्तम्भ' पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगें और तनोट माता मन्दिर के दर्शन करेंगे। 

जल्द राजस्थान बनेंगा नशा मुक्त प्रदेश, सीएम गहलोत ने किया एंटी नारकोटिक्स यूनिट का गठन

01

साल 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सीमा सुरक्षा बल के बहादुर जवानों ने तनोट से कुछ दूरी पर स्थित लोंगेवाला पोस्ट पर एक अहम भूमिका अदा की थी। शनिवार को अमित शाह जोधपुर के लिए रवाना होंगे। जहां वे भाजपा के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे और ओबीसी के राष्ट्रीय मोर्चा की कार्य समिति के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।